25 December 2021 01:43 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार सहायक वाणिज्य प्रबंधक –प्रथम द्वारा सघन टिकट चैकिंग अभियान बेटिकट, गंदगी फैलाने वाले एवं स्टेशन परिसर में धूम्रपान करने वाले यात्रियों से रु. 135475/- वसूले बीकानेर मंडल पर बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत श्री अनिल रैना,वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर के निर्देश पर दिनांक 23.12.21 को श्रीगंगानगर को बेस रखते हुए बीकानेर – सूरतगढ,सूरतगढ-हनुमानगढ,हनुमानगढ- श्रीगंगानगर खण्डों पर सूरतगढ स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन टिकट चैकिंग अभियान सहायक वाणिज्य प्रबंधक -प्रथम, बीकानेर श्री जितेन्द्र शर्मा ने 13 टीटीई स्टाफ के साथ मिलकर चलाया । इसमें बिना टिकट के 247 मामलों से रु. 134775/- तथा गंदगी फैलाने व धूम्रपान के 05 मामलों से रु. 700/- सहित कुल 252 मामलों से रु. 135475/- यात्रियों से वसूल किए गए।
रेलवे बेटिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए लगातार एसे अभियान चलाती रहेगी।
*रेलसेवाओं के आगमन व प्रस्थान में गंतव्य स्टेशनों तक अब कुछ आरक्षित कोच होंगे अनारक्षित, अनारक्षित टिकट लेकर यात्री कर सकेंगे सफर*
रेलवे द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं में कुछ आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोचों में परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे की अनारक्षित टिकट लेकर यात्री इन कोचों में सफर कर सकेंगे।
1.गाडी संख्या 12458/57, बीकानेर-दिल्ली सराय - बीकानेर में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
2. गाडी संख्या12464/12463, जोधपुर-दिल्ली सराय -जोधपुर में कोच सं. डी-3 व डी-4 तक अनारक्षित रहेंगे।
3. गाडी संख्या 14811/12, सीकर-दिल्ली - सीकर रेलसेवा में कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
4. गाडी संख्या 20474/ 20473, उदयपुर सिटी-दिल्ली- उदयपुर सिटी रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-1 व डी-4
अनारक्षित रहेंगे।
5. गाडी संख्या 22464/ 22463, बीकानेर-दिल्ली सराय - बीकानेर रेलसेवा में कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
6. गाडी संख्या 22481/ 22482, जोधपुर-दिल्ली सराय - जोधपुर रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4
अनारक्षित रहेंगे।
7. गाडी संख्या 22471/ 22472, बीकानेर-दिल्ली सराय- बीकानेर रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4
अनारक्षित रहेंगे।
8. गाडी संख्या 22422 /22421, जोधपुर-दिल्ली सराय- जोधपुर रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व
डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
9. गाडी संख्या 14731/ 14732, दिल्ली-बठिंडा रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-9 व डी-10 अनारक्षित रहेंगे।
10. गाडी संख्या 22987/ 22988, अजमेर-आगराफोर्ट- अजमेर रेलसेवा में कोच सं. डी-1, डी-10 व डीएल-1 अनारक्षित रहेंगे।
इन रेलसेवाओं में उपरोक्त कोचों में आरंभिक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक का अनारक्षित टिकट दिया जाएगा
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार सहायक वाणिज्य प्रबंधक –प्रथम द्वारा सघन टिकट चैकिंग अभियान बेटिकट, गंदगी फैलाने वाले एवं स्टेशन परिसर में धूम्रपान करने वाले यात्रियों से रु. 135475/- वसूले बीकानेर मंडल पर बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत श्री अनिल रैना,वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर के निर्देश पर दिनांक 23.12.21 को श्रीगंगानगर को बेस रखते हुए बीकानेर – सूरतगढ,सूरतगढ-हनुमानगढ,हनुमानगढ- श्रीगंगानगर खण्डों पर सूरतगढ स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन टिकट चैकिंग अभियान सहायक वाणिज्य प्रबंधक -प्रथम, बीकानेर श्री जितेन्द्र शर्मा ने 13 टीटीई स्टाफ के साथ मिलकर चलाया । इसमें बिना टिकट के 247 मामलों से रु. 134775/- तथा गंदगी फैलाने व धूम्रपान के 05 मामलों से रु. 700/- सहित कुल 252 मामलों से रु. 135475/- यात्रियों से वसूल किए गए।
रेलवे बेटिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए लगातार एसे अभियान चलाती रहेगी।
रेलसेवाओं के आगमन व प्रस्थान में गंतव्य स्टेशनों तक अब कुछ आरक्षित कोच होंगे अनारक्षित, अनारक्षित टिकट लेकर यात्री कर सकेंगे सफर
रेलवे द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं में कुछ आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोचों में परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे की अनारक्षित टिकट लेकर यात्री इन कोचों में सफर कर सकेंगे।
1.गाडी संख्या 12458/57, बीकानेर-दिल्ली सराय - बीकानेर में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
2. गाडी संख्या12464/12463, जोधपुर-दिल्ली सराय -जोधपुर में कोच सं. डी-3 व डी-4 तक अनारक्षित रहेंगे।
3. गाडी संख्या 14811/12, सीकर-दिल्ली - सीकर रेलसेवा में कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
4. गाडी संख्या 20474/ 20473, उदयपुर सिटी-दिल्ली- उदयपुर सिटी रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-1 व डी-4
अनारक्षित रहेंगे।
5. गाडी संख्या 22464/ 22463, बीकानेर-दिल्ली सराय - बीकानेर रेलसेवा में कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
6. गाडी संख्या 22481/ 22482, जोधपुर-दिल्ली सराय - जोधपुर रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4
अनारक्षित रहेंगे।
7. गाडी संख्या 22471/ 22472, बीकानेर-दिल्ली सराय- बीकानेर रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4
अनारक्षित रहेंगे।
8. गाडी संख्या 22422 /22421, जोधपुर-दिल्ली सराय- जोधपुर रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व
डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
9. गाडी संख्या 14731/ 14732, दिल्ली-बठिंडा रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-9 व डी-10 अनारक्षित रहेंगे।
10. गाडी संख्या 22987/ 22988, अजमेर-आगराफोर्ट- अजमेर रेलसेवा में कोच सं. डी-1, डी-10 व डीएल-1 अनारक्षित रहेंगे।
इन रेलसेवाओं में उपरोक्त कोचों में आरंभिक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक का अनारक्षित टिकट दिया जाएगा
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com