01 July 2021 04:23 PM
MGSU मे फैकल्टी आॅफ लाॅ के डीन बनने पर डॉ. बिश्नोई का किया स्वागत
राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य डा. भगवानाराम बिश्नोई को महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय बीकानेर के फैकल्टी आॅफ लाॅ का डीन नियुक्त किये जाने पर आज दिनांक 1-7-21 को महाविद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह रखा गया ।
पूर्व अध्यक्ष अशोक विश्नोई ने बताया कि द्वारा डॉ बिश्नोई का एड.सुरेन्द्र धारणियां ने साफा , व एड. प्रेम धारणियां ने शाॅल उढाकर, व सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर एड. जितेन्द्र शर्मा, सुन्दर पुनियाॅ (Ex.Pre.), ओम धारणियां, एड.विकास छंगाणी, संदीप भाम्भू, संजय बिश्नोई, एड.महेश गेधर,अशोक पुनियाॅ, एड.महेन्द्र छंगाणी आदी मौजूद रहे ।
डाॅ. बिश्नोई ने अभिनन्दन के लिए समस्त विधिक छात्रों एवं अधिवक्ताओं को धन्यवाद एवं आशीर्वाद दिया ।
डॉ . बिश्नोई महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय बीकानेर एवं भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर के बोर्ड आफॅ मैनेजमेंट (बोम) के सदस्य भी हैं ।
MGSU मे फैकल्टी आॅफ लाॅ के डीन बनने पर डॉ. बिश्नोई का किया स्वागत
राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य डा. भगवानाराम बिश्नोई को महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय बीकानेर के फैकल्टी आॅफ लाॅ का डीन नियुक्त किये जाने पर आज दिनांक 1-7-21 को महाविद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह रखा गया ।
पूर्व अध्यक्ष अशोक विश्नोई ने बताया कि द्वारा डॉ बिश्नोई का एड.सुरेन्द्र धारणियां ने साफा , व एड. प्रेम धारणियां ने शाॅल उढाकर, व सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर एड. जितेन्द्र शर्मा, सुन्दर पुनियाॅ (Ex.Pre.), ओम धारणियां, एड.विकास छंगाणी, संदीप भाम्भू, संजय बिश्नोई, एड.महेश गेधर,अशोक पुनियाॅ, एड.महेन्द्र छंगाणी आदी मौजूद रहे ।
डाॅ. बिश्नोई ने अभिनन्दन के लिए समस्त विधिक छात्रों एवं अधिवक्ताओं को धन्यवाद एवं आशीर्वाद दिया ।
डॉ . बिश्नोई महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय बीकानेर एवं भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर के बोर्ड आफॅ मैनेजमेंट (बोम) के सदस्य भी हैं ।
RELATED ARTICLES
16 April 2022 02:57 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com