28 September 2021 06:30 PM
बीकानेर । इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर थोड़ी सी लापरवाही करना आपको मौत के मुंह में डाल सकता है । सदर थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना हुई है । अमरसिंहपुरा निवासी 42 वर्षीय बाबूलाल पुत्र रामकरण तंवर की करंट लगने से मौत हो गई । सदर थाने के एएसआई तनेराव सिंह ने बताया कि बाबूलाल सोमवार शाम को कूलर की सफाई कर रहा था । । इसी दौरान तार पर हाथ लग गया , जिससे बाबूलाल को करंट लगा । उसकी मौके पर ही मौत हो गई । बता दें कि बाबूलाल ने कूलर सफाई के दौरान ना तो प्लग निकाला और ना ही स्विच बंद किया था । मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है । मृतक के भाई मुकेश ने मर्ग दर्ज करवाई है । मामले की जांच तनेराव सिंह को दी गई है ।
बीकानेर । इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर थोड़ी सी लापरवाही करना आपको मौत के मुंह में डाल सकता है । सदर थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना हुई है । अमरसिंहपुरा निवासी 42 वर्षीय बाबूलाल पुत्र रामकरण तंवर की करंट लगने से मौत हो गई । सदर थाने के एएसआई तनेराव सिंह ने बताया कि बाबूलाल सोमवार शाम को कूलर की सफाई कर रहा था । । इसी दौरान तार पर हाथ लग गया , जिससे बाबूलाल को करंट लगा । उसकी मौके पर ही मौत हो गई । बता दें कि बाबूलाल ने कूलर सफाई के दौरान ना तो प्लग निकाला और ना ही स्विच बंद किया था । मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है । मृतक के भाई मुकेश ने मर्ग दर्ज करवाई है । मामले की जांच तनेराव सिंह को दी गई है ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com