22 June 2025 08:02 PM
गंगाशहर । महावीर चौक गंगाशहर में रविवार को सैनी डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ एवं भाजपा नेता मोहन सुराणा ने फीता काटकर किया । सेन्टर के रघुनाथ सिंह सोलंकी ने बताया कि सेन्टर पर सभी तरह की जांचे आधुनिक मशीनों के माध्यम से की जाएगी एवं चिकित्सा परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध होगी । सोलंकी ने बताया कि मरीज के घर पर जाकर जांच करने एवं सैंपल एकत्रित करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी । इस अवसर पर डॉ भागीरथ करनाणी,हुलाश चन्द पुगलिया, मेघराज टाक, जय किशन जी गहलोत , भवानी शंकर जोशी, ताराचन्द गहलोत पार्षद शिवकुमार परिहार , पार्षद भंवर चौधरी, राजाराम सिघड, भाजपा नेता मदन लाल, अमर चन्द गहलोत, रघुवीर प्रजापत, डॉ करणी दान कच्छावा ह मांगीलाल दैया, राजेंद्र सिंह भाटी आदि मौजूद रहे।
गंगाशहर । महावीर चौक गंगाशहर में रविवार को सैनी डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ एवं भाजपा नेता मोहन सुराणा ने फीता काटकर किया । सेन्टर के रघुनाथ सिंह सोलंकी ने बताया कि सेन्टर पर सभी तरह की जांचे आधुनिक मशीनों के माध्यम से की जाएगी एवं चिकित्सा परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध होगी । सोलंकी ने बताया कि मरीज के घर पर जाकर जांच करने एवं सैंपल एकत्रित करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी । इस अवसर पर डॉ भागीरथ करनाणी,हुलाश चन्द पुगलिया, मेघराज टाक, जय किशन जी गहलोत , भवानी शंकर जोशी, ताराचन्द गहलोत पार्षद शिवकुमार परिहार , पार्षद भंवर चौधरी, राजाराम सिघड, भाजपा नेता मदन लाल, अमर चन्द गहलोत, रघुवीर प्रजापत, डॉ करणी दान कच्छावा ह मांगीलाल दैया, राजेंद्र सिंह भाटी आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com