02 March 2022 03:25 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर 2 मार्च यूक्रेन से आयी भारतीय छात्रा एमबीबीएस तीसरे वर्ष की छात्रा ,जिसका नाम वर्णिका कालरा पुत्री श्री तुलसीराम कालरा निवासी जयनारायण व्यास कॉलोनी, जो की नरेंद्र मोदी की मेंहनत से अपने वतन वापिस आ चुकी हे । नरेन्द्र मोदी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया की इस हालात में वतन वापसी मोदी जी ने करवायी!! और कहा मोदी हे तो मुमकिन हे॥ वर्णिका कालरा ने अपील भी की अभी बहुत से छात्र वहां फंसे हैं मोदी जी से निवेदन है कि उन्हें भी जल्द से जल्द भारत लाकर सुरक्षित किया जाए इस अवसर पर वार्ड पार्षद संजय गुप्ता, करुणा गुप्ता और दिनेश मोदी द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया !
जब से यूक्रेन और रूस का युद्ध प्रारंभ हुआ है तभी से मोदी जी यूक्रेन में पढ़ने वाले भारतीयों के लिए दिन रात एक कर किसी न किसी तरीके से भारतीयों को सुरक्षित लाने के प्रयास में निरंतर लगे हुए हैं ऑपरेशन गंगा के तहत इंडियन एंबेसी 24 घंटे सिर्फ इसी काम में लगी है किसी तरह से हर भारतीय को सुरक्षित उसके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके ऑपरेशन गंगा के तहत देश के प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ-साथ पोलैंड रोमानिया व अन्य देश के राष्ट्राध्यक्ष से बात कर चुके हैं मकसद सिर्फ और सिर्फ इतना कि हर भारतीय सुरक्षित अपने देश वापस पहुंच जाए सचमुच यह संभव तभी है जब मोदी है तो मुमकिन है!
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर 2 मार्च यूक्रेन से आयी भारतीय छात्रा एमबीबीएस तीसरे वर्ष की छात्रा ,जिसका नाम वर्णिका कालरा पुत्री श्री तुलसीराम कालरा निवासी जयनारायण व्यास कॉलोनी, जो की नरेंद्र मोदी की मेंहनत से अपने वतन वापिस आ चुकी हे । नरेन्द्र मोदी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया की इस हालात में वतन वापसी मोदी जी ने करवायी!! और कहा मोदी हे तो मुमकिन हे॥ वर्णिका कालरा ने अपील भी की अभी बहुत से छात्र वहां फंसे हैं मोदी जी से निवेदन है कि उन्हें भी जल्द से जल्द भारत लाकर सुरक्षित किया जाए इस अवसर पर वार्ड पार्षद संजय गुप्ता, करुणा गुप्ता और दिनेश मोदी द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया !
जब से यूक्रेन और रूस का युद्ध प्रारंभ हुआ है तभी से मोदी जी यूक्रेन में पढ़ने वाले भारतीयों के लिए दिन रात एक कर किसी न किसी तरीके से भारतीयों को सुरक्षित लाने के प्रयास में निरंतर लगे हुए हैं ऑपरेशन गंगा के तहत इंडियन एंबेसी 24 घंटे सिर्फ इसी काम में लगी है किसी तरह से हर भारतीय को सुरक्षित उसके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके ऑपरेशन गंगा के तहत देश के प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ-साथ पोलैंड रोमानिया व अन्य देश के राष्ट्राध्यक्ष से बात कर चुके हैं मकसद सिर्फ और सिर्फ इतना कि हर भारतीय सुरक्षित अपने देश वापस पहुंच जाए सचमुच यह संभव तभी है जब मोदी है तो मुमकिन है!
RELATED ARTICLES
01 October 2022 10:00 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com