22 February 2022 02:20 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार लाडली बेटी का सरकारी विद्यालय में पहला कदम न केवल उसका भविष्य संवारेगा वरन कमाई भी देगा। पहली कक्षा में प्रवेश लेते ही बालिका को चार हजार रुपए मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत मिलेंगे। बारहवीं तक पढऩे पर बालिका को छह किश्तों में पचास हजार रुपए सरकार की ओर से मिलेंगे। इससे न केवल बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा वरन बालिकाओं की शिक्षा की चिंता भी अभिभावकों की मिटेगी। इसके लिए आवेदन 2016 से बाद जन्म बालिकाओं के आवेदन 28 फरवरी के बीच शाला दर्पण पोर्टल पर करने होंगे।मुख्यमंत्री राजश्री योजना अब चिकित्सा विभाग की तर्ज पर शिक्षा विभाग में भी चलेगी। चिकित्सा विभाग से बेटी के जन्म पर एवं एक साल बाद टीकाकरण पर 2500 – 2500 रुपए की दो किश्त हासिल करने वाली बेटियों को अब तीसरी किश्त सरकारी स्कूल की पहली कक्षा में दाखिले पर मिलेगी।तीसरी से लेकर छठी किश्त अब विद्यालय शिक्षा के आधार पर दी जाएगी। पहली कक्षा में राजकीय विद्यालय में प्रवेश लेने पर तीसरी किश्त 4 हजार रुपए, छठी में प्रवेश लेने पर चौथी किश्त के 5 हजार रुपए, 10वीं क्लास में पांचवीं किश्त के 11 हजार एवं 12वीं पास करने पर 25 हजार रुपए छठी किश्त मिलेगी।
योजना का उद्देश्य
योजना का उद्देश्य बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करना, बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाना एवं सरकारी स्कूलों में बालिका नामांकन एवं ठहराव बढ़ाना है। इसके लिए शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं। योजना में बेटियों को कुल 50 हजार रुपए मिलेंगे। इनमें पहली व दूसरी के पांच हजार रुपए चिकित्सा विभाग की अनुशंषा एवं तीसरी से छठी किश्त के 45 हजार रुपए संबंधित संस्था प्रधान की अनुशंषा पर मिलेंगे। किश्तों का भुगतान अभ्यर्थी के खाते में होगा। तीसरी किश्त के लिए भुगतान के लिए विभाग ने ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पर अपलोड करने को कहा है। आवेदन 28 फरवरी तक शाला दर्पण के माध्यम से होगा।
ये है पात्रता
तीसरी किश्त के लिए विभाग ने पात्रता तय कर दी है। इसके लिए बेटियों का जन्म सरकारी अस्पताल अथवा राज्य सरकार की संस्थागत प्रसव के लिए अधिकृत संस्थान में 1 जून 2016 अथवा इसके बाद होना चाहिए। तीसरी से छठी किश्त उन्हीं बेटियों को मिलेगी जो पहली एवं दूसरी किश्त से लाभान्वित हो चुकी हैं। योजना के तहत 2021 – 2022 में पहली कक्षा में सरकारी स्कूल में प्रवेश लेनी वाली बेटियां ही शामिल होंगी।
आवेदन की प्रक्रिया
अभिभावक/संरक्षक को बालिका को तीसरी किश्त के भुगतान के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को पूर्णत: भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर विद्यालय के संस्थाप्रधान को जमा करवाना होगा। संस्था प्रधान के द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ प्रेगनेसी चाइल्ड ट्रेकिंग एण्ड हेल्थ सर्विस मैनेजमेंट सिस्टम आइडी, दो संतानों संबंधी स्वघोषणा पत्र, जनाधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न होगी।
सराहनीय पहल- सरकार की यह पहल सराहनीय है। इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा तो सरकारी विद्यालयों के प्रति भी अभिभावकों की सोच बढ़ेगी।- किशोर पुरोहित,शिक्षक नेता
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार लाडली बेटी का सरकारी विद्यालय में पहला कदम न केवल उसका भविष्य संवारेगा वरन कमाई भी देगा। पहली कक्षा में प्रवेश लेते ही बालिका को चार हजार रुपए मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत मिलेंगे। बारहवीं तक पढऩे पर बालिका को छह किश्तों में पचास हजार रुपए सरकार की ओर से मिलेंगे। इससे न केवल बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा वरन बालिकाओं की शिक्षा की चिंता भी अभिभावकों की मिटेगी। इसके लिए आवेदन 2016 से बाद जन्म बालिकाओं के आवेदन 28 फरवरी के बीच शाला दर्पण पोर्टल पर करने होंगे।मुख्यमंत्री राजश्री योजना अब चिकित्सा विभाग की तर्ज पर शिक्षा विभाग में भी चलेगी। चिकित्सा विभाग से बेटी के जन्म पर एवं एक साल बाद टीकाकरण पर 2500 – 2500 रुपए की दो किश्त हासिल करने वाली बेटियों को अब तीसरी किश्त सरकारी स्कूल की पहली कक्षा में दाखिले पर मिलेगी।तीसरी से लेकर छठी किश्त अब विद्यालय शिक्षा के आधार पर दी जाएगी। पहली कक्षा में राजकीय विद्यालय में प्रवेश लेने पर तीसरी किश्त 4 हजार रुपए, छठी में प्रवेश लेने पर चौथी किश्त के 5 हजार रुपए, 10वीं क्लास में पांचवीं किश्त के 11 हजार एवं 12वीं पास करने पर 25 हजार रुपए छठी किश्त मिलेगी।
योजना का उद्देश्य
योजना का उद्देश्य बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करना, बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाना एवं सरकारी स्कूलों में बालिका नामांकन एवं ठहराव बढ़ाना है। इसके लिए शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं। योजना में बेटियों को कुल 50 हजार रुपए मिलेंगे। इनमें पहली व दूसरी के पांच हजार रुपए चिकित्सा विभाग की अनुशंषा एवं तीसरी से छठी किश्त के 45 हजार रुपए संबंधित संस्था प्रधान की अनुशंषा पर मिलेंगे। किश्तों का भुगतान अभ्यर्थी के खाते में होगा। तीसरी किश्त के लिए भुगतान के लिए विभाग ने ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पर अपलोड करने को कहा है। आवेदन 28 फरवरी तक शाला दर्पण के माध्यम से होगा।
ये है पात्रता
तीसरी किश्त के लिए विभाग ने पात्रता तय कर दी है। इसके लिए बेटियों का जन्म सरकारी अस्पताल अथवा राज्य सरकार की संस्थागत प्रसव के लिए अधिकृत संस्थान में 1 जून 2016 अथवा इसके बाद होना चाहिए। तीसरी से छठी किश्त उन्हीं बेटियों को मिलेगी जो पहली एवं दूसरी किश्त से लाभान्वित हो चुकी हैं। योजना के तहत 2021 – 2022 में पहली कक्षा में सरकारी स्कूल में प्रवेश लेनी वाली बेटियां ही शामिल होंगी।
आवेदन की प्रक्रिया
अभिभावक/संरक्षक को बालिका को तीसरी किश्त के भुगतान के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को पूर्णत: भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर विद्यालय के संस्थाप्रधान को जमा करवाना होगा। संस्था प्रधान के द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ प्रेगनेसी चाइल्ड ट्रेकिंग एण्ड हेल्थ सर्विस मैनेजमेंट सिस्टम आइडी, दो संतानों संबंधी स्वघोषणा पत्र, जनाधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न होगी।
सराहनीय पहल- सरकार की यह पहल सराहनीय है। इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा तो सरकारी विद्यालयों के प्रति भी अभिभावकों की सोच बढ़ेगी।- किशोर पुरोहित,शिक्षक नेता
RELATED ARTICLES
18 August 2023 12:28 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com