24 June 2022 07:13 PM
जोग संजोग टाइम्स,
अगर आपके कोई जरूरी काम है तो उसे समय रहते निपटा ले,क्योंकि विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के कारण 25 जून को शहर के अनेक इलाके बिजली से महरूम रहेंगे। जहां अलग अलग समय में बिजली काटी जाएगी। शहर के हरोलाई हनुमान मंदिर के पास,जुगल भवन के पास,बेणीसर बारी,हरिजन बस्ती,नाथ सागर कुंआ,अम्बेडकर कॉलोनी,नवल बस्ती,शिव बाड़ी एरिया में सुबह 6 से आठ बजे तक बिजली नहीं रहेगी। वहीं सुजानदेसर गांव,सूरज विहार क ॉलोनी,सालमनाथ टंकी के पास,वाटर वक्र्स,डी वन एरिया,लेघा बाड़ी,श्रीरामसर,मेघवालों का मोहल्ला इत्यादि इलाकों में सुबह साढ़े छ:बजे से साढ़े नौ बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जनसुनवाई
बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड पब्लिक पार्क शाखा में हर माह होने वाली जनसुनवाई आज रखी गई। जिसमें प्रकरणों को बड़े अधिकारियों द्वारा समझकर निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में सीईओ जयंत चौधरी, अंचित गोस्वामी, प्रमोद वर्मा, संजय झा ,अर्पण दत्ता, भरत भाटी, नरेंद्र व्यास ने अपनी सेवाएं दी
जोग संजोग टाइम्स,
अगर आपके कोई जरूरी काम है तो उसे समय रहते निपटा ले,क्योंकि विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के कारण 25 जून को शहर के अनेक इलाके बिजली से महरूम रहेंगे। जहां अलग अलग समय में बिजली काटी जाएगी। शहर के हरोलाई हनुमान मंदिर के पास,जुगल भवन के पास,बेणीसर बारी,हरिजन बस्ती,नाथ सागर कुंआ,अम्बेडकर कॉलोनी,नवल बस्ती,शिव बाड़ी एरिया में सुबह 6 से आठ बजे तक बिजली नहीं रहेगी। वहीं सुजानदेसर गांव,सूरज विहार क ॉलोनी,सालमनाथ टंकी के पास,वाटर वक्र्स,डी वन एरिया,लेघा बाड़ी,श्रीरामसर,मेघवालों का मोहल्ला इत्यादि इलाकों में सुबह साढ़े छ:बजे से साढ़े नौ बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जनसुनवाई
बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड पब्लिक पार्क शाखा में हर माह होने वाली जनसुनवाई आज रखी गई। जिसमें प्रकरणों को बड़े अधिकारियों द्वारा समझकर निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में सीईओ जयंत चौधरी, अंचित गोस्वामी, प्रमोद वर्मा, संजय झा ,अर्पण दत्ता, भरत भाटी, नरेंद्र व्यास ने अपनी सेवाएं दी
RELATED ARTICLES
14 February 2023 06:19 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com