15 May 2022 06:45 PM
जोग स्संजोग टाइम्स,
आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शनिवार को 507 हेड पर जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
जन सुनवाई के दौरान तखतपुरा, भांडसर ,खारबारा, लाखनसर, कृष्णनगर, संसारदेसर, रानेर , शेरपुरा ,रामनगर , दामोलाई ,महादेव वाली ,सादोलाई ,छतरगढ़ ,मोतीगढ़ , सत्तासर सहित आस-पास के गांव चक एवं ढाणियों के ग्रामीणों ने बिजली ,पानी ,शिक्षा, स्वास्थ्य , सड़क सहित अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं रखी।
इस दौरान लाखनसर के ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की समस्या , ग्राम पंचायत महादेववाली में पशु चिकित्सालय खोलने , 559 आर डी से अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण करने, तखतपुरा गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदों पर अध्यापक नियुक्त करने की मांग की। मंत्री ने
ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये।
भूदान बोर्ड अध्यक्ष रहे मौजूद
इस अवसर पर भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने भी भूदान से संबंधित समस्याएं सुनी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नंद राम जाखड़ तथा सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भूदान बोर्ड में लंबित किसानों के प्रकरणों को अति शीघ्र निपटाने तथा छतरगढ़ कस्बे के पट्टा बनाने सहित अनेक समस्याओं के बारे में बोर्ड अध्यक्ष को अवगत करवाया गया । कड़वासरा ने कहा कि किसी भी कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी तथा लंबित सभी प्रकरणों का अति शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।
इस अवसर पर महादेववाली सरपंच मनसा राम सियाग , व्यापार मंडल अध्यक्ष छत्तरगढ़ के नंद राम जाखड़ , मोतीगढ़ सरपंच राम सिंह, सत्तासर सरपंच बरकत ,अली सद्दाम हुसैन, सरपंच जिया राम, रामलाल, पूर्णाराम ,सुगनाराम मूंड, अख्तर हुसैन ,नजीर खान, पूनमचंद, क्यामुद्दीन परिहार, बाबूलाल राजासर, मनसा राम सियाग, राम सिंह, बरकत अली, महावीर बेनीवाल पूर्णाराम थालोड रेवत कड़ेला मामराज सारण मुरलीधर मोदी, छगन मेघवाल हसन मौलवी सहित छतरगढ़ उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार कुलदीप सिंह, विद्युत विभाग के कार्यवाहक सहायक अभियंता धीरेंद्र धवन ,कनिष्ठ अभियंता लव कुमार ,थानाधिकारी जयकुमार भादू, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आदित्य श्रीमाली सहित अनेक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।
बीसीआर दरों में संशोधन के लिए सौंपा ज्ञापन
पूगल पंचायत समिति के सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बरकत अली के नेतृत्व में मंत्री गोविंद राम मेघवाल को बीसीआर दरों में संशोधन हेतु ज्ञापन सौंपा गया। मेघवाल ने सरपंचों को बीसीआर दरों में नियम सम्मत स्कारात्मक कार्यवाही का विश्वास दिलाया। इस दौरान सत्तासर सरपंच बरकत अली, मोतीगढ़ सरपंच राम सिंह, महादेवावाली सरपंच मंसाराम, शंकराला सरपंच मोडाराम ,अमरपुरा सरपंच मुरलीधर मोदी ,व्यापार मंडल अध्यक्ष नंद राम जाखड़ ,सद्दाम हुसैन रामलाल नायक नजीर खान, सादोलाई से पूनमचंद सहित अनेक सरपंचगण मौजूद रहे।
जोग स्संजोग टाइम्स,
आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शनिवार को 507 हेड पर जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
जन सुनवाई के दौरान तखतपुरा, भांडसर ,खारबारा, लाखनसर, कृष्णनगर, संसारदेसर, रानेर , शेरपुरा ,रामनगर , दामोलाई ,महादेव वाली ,सादोलाई ,छतरगढ़ ,मोतीगढ़ , सत्तासर सहित आस-पास के गांव चक एवं ढाणियों के ग्रामीणों ने बिजली ,पानी ,शिक्षा, स्वास्थ्य , सड़क सहित अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं रखी।
इस दौरान लाखनसर के ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की समस्या , ग्राम पंचायत महादेववाली में पशु चिकित्सालय खोलने , 559 आर डी से अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण करने, तखतपुरा गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदों पर अध्यापक नियुक्त करने की मांग की। मंत्री ने
ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये।
भूदान बोर्ड अध्यक्ष रहे मौजूद
इस अवसर पर भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने भी भूदान से संबंधित समस्याएं सुनी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नंद राम जाखड़ तथा सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भूदान बोर्ड में लंबित किसानों के प्रकरणों को अति शीघ्र निपटाने तथा छतरगढ़ कस्बे के पट्टा बनाने सहित अनेक समस्याओं के बारे में बोर्ड अध्यक्ष को अवगत करवाया गया । कड़वासरा ने कहा कि किसी भी कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी तथा लंबित सभी प्रकरणों का अति शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।
इस अवसर पर महादेववाली सरपंच मनसा राम सियाग , व्यापार मंडल अध्यक्ष छत्तरगढ़ के नंद राम जाखड़ , मोतीगढ़ सरपंच राम सिंह, सत्तासर सरपंच बरकत ,अली सद्दाम हुसैन, सरपंच जिया राम, रामलाल, पूर्णाराम ,सुगनाराम मूंड, अख्तर हुसैन ,नजीर खान, पूनमचंद, क्यामुद्दीन परिहार, बाबूलाल राजासर, मनसा राम सियाग, राम सिंह, बरकत अली, महावीर बेनीवाल पूर्णाराम थालोड रेवत कड़ेला मामराज सारण मुरलीधर मोदी, छगन मेघवाल हसन मौलवी सहित छतरगढ़ उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार कुलदीप सिंह, विद्युत विभाग के कार्यवाहक सहायक अभियंता धीरेंद्र धवन ,कनिष्ठ अभियंता लव कुमार ,थानाधिकारी जयकुमार भादू, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आदित्य श्रीमाली सहित अनेक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।
बीसीआर दरों में संशोधन के लिए सौंपा ज्ञापन
पूगल पंचायत समिति के सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बरकत अली के नेतृत्व में मंत्री गोविंद राम मेघवाल को बीसीआर दरों में संशोधन हेतु ज्ञापन सौंपा गया। मेघवाल ने सरपंचों को बीसीआर दरों में नियम सम्मत स्कारात्मक कार्यवाही का विश्वास दिलाया। इस दौरान सत्तासर सरपंच बरकत अली, मोतीगढ़ सरपंच राम सिंह, महादेवावाली सरपंच मंसाराम, शंकराला सरपंच मोडाराम ,अमरपुरा सरपंच मुरलीधर मोदी ,व्यापार मंडल अध्यक्ष नंद राम जाखड़ ,सद्दाम हुसैन रामलाल नायक नजीर खान, सादोलाई से पूनमचंद सहित अनेक सरपंचगण मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com