20 November 2023 03:09 PM
बीकानेर। ट्रेक्टर से कुचले जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना खारा गांव की है, जहां ट्रेक्टर के चालक से बात करते हुए अचानक ट्रेक्टर चलने से ये हादसा हुआ। घायल को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूरतगढ़ के माणकसर में रहने वाले मुकेश भाट ने पुलिस को बताया कि उसके पिता खारा गांव में काम करते थे। पप्पूराम भाट शनिवार को गांव आया तो उसे देखकर पिता लादूराम भाट उससे मिलने चले गए। पप्पूराम भाट ने ट्रेक्टर रोका और दोनों आपस में बात करने लगे। इसी दौरान पप्पूराम भाटी की लापरवाही से ट्रेक्टर चल पड़ा और लादूराम भारी भरकम चक्कों की चपेट में आ गए। ट्रेक्टर के पीछे ट्रॉली भी लगी हुई थी। ऐसे में पहिये उनके ऊपर से निकल गए। घायल अवस्था में उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान लादूराम की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अब पप्पूराम भाट के खिलाफ लापरवाही से ट्रेक्टर चलाने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल अंकित कुमार को सौंपी गई है।
बीकानेर। ट्रेक्टर से कुचले जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना खारा गांव की है, जहां ट्रेक्टर के चालक से बात करते हुए अचानक ट्रेक्टर चलने से ये हादसा हुआ। घायल को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूरतगढ़ के माणकसर में रहने वाले मुकेश भाट ने पुलिस को बताया कि उसके पिता खारा गांव में काम करते थे। पप्पूराम भाट शनिवार को गांव आया तो उसे देखकर पिता लादूराम भाट उससे मिलने चले गए। पप्पूराम भाट ने ट्रेक्टर रोका और दोनों आपस में बात करने लगे। इसी दौरान पप्पूराम भाटी की लापरवाही से ट्रेक्टर चल पड़ा और लादूराम भारी भरकम चक्कों की चपेट में आ गए। ट्रेक्टर के पीछे ट्रॉली भी लगी हुई थी। ऐसे में पहिये उनके ऊपर से निकल गए। घायल अवस्था में उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान लादूराम की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अब पप्पूराम भाट के खिलाफ लापरवाही से ट्रेक्टर चलाने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल अंकित कुमार को सौंपी गई है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com