02 August 2021 03:27 PM

बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील के उत्तमेदसर की रोही में बनी नहर में एक महिला की डूबने से मौत हो गई। इस मामले में महिला के पुत्र रामरख ने दी रिपोर्ट उसका मां 50 वर्षीय कमला उत्तमदेसर रोही में नहर से पानी भरने के लिए गई थी। पानी भरकर वापिस निकलते समय उनका पैर फिसल गया और वह सीधे नहर में जा गिरी। तैरना नहीं आने के कारण वह बाहर नहीं निकल सकी। मैं भी दौडक़र आया और रस्सी फेंककर बचाने की कोशिश की, लेकिन मां बहती हुई आगे निकल गई और डूब गई। हैड कांस्टेबल लखपत सिंह स्थानीय गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंचे। तीन-चार गोताखोर नहर में उतरकर महिला की तलाश में लग गए। पांच घंटे बाद घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर शव मिला। शव को बाहर निकल कर अस्पताल पहुंचाया। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील के उत्तमेदसर की रोही में बनी नहर में एक महिला की डूबने से मौत हो गई। इस मामले में महिला के पुत्र रामरख ने दी रिपोर्ट उसका मां 50 वर्षीय कमला उत्तमदेसर रोही में नहर से पानी भरने के लिए गई थी। पानी भरकर वापिस निकलते समय उनका पैर फिसल गया और वह सीधे नहर में जा गिरी। तैरना नहीं आने के कारण वह बाहर नहीं निकल सकी। मैं भी दौडक़र आया और रस्सी फेंककर बचाने की कोशिश की, लेकिन मां बहती हुई आगे निकल गई और डूब गई। हैड कांस्टेबल लखपत सिंह स्थानीय गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंचे। तीन-चार गोताखोर नहर में उतरकर महिला की तलाश में लग गए। पांच घंटे बाद घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर शव मिला। शव को बाहर निकल कर अस्पताल पहुंचाया। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
RELATED ARTICLES
17 June 2024 07:03 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com