23 May 2022 04:02 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, इन दिनों शराब माफियों कि बल्ले- बल्ले चल रही है, शराब माफिया पर किसी भी प्रकार का नियम काम नहीं कर रहे है, प्रशाशन विक्रय नियमावली नाम- मात्र कि है जिसे एक भी शराब विक्रय केंद्र पालन नहीं कर रहा है, जब कोई शराब खरीदने जाता है तो उससे एम् आर पी से अधिक राशि वसूली जाती है, शराब विक्रय केन्द्रों पर शराब के अतिरिक्त अन्य सामग्री भी विक्रय कि जाती है, शुष्क-दिवस के बोर्ड भी नहीं लगे हैं शराब के विक्रय थाणे वाले लडके की कोई निर्धारित गणवेश नहीं है ,शराब विक्रय कि जाने वाली शराब कि एम् आर पी लिस्ट भी नहीं लगी है, निर्धारित नापतोल से अतिरिक्त बड़ा शराब का बोर्ड लगा हुआ है, शराब निर्धारित समय पश्चात हर शराब रिटेलर के जरिए पाइप के छेद से विक्रय करता है | शराब के रिटेलर अपने निर्धारित रिटेल सेल बॉय कि सूची भी नहीं देते हैं | शराब कि दुकानों पर भी शराब पीने का कार्य किया जाता है यह सारी जानकारी प्रशासन को है, इसके बावजूद भी कोई कदम इसलिए नहीं उठाया जा रहा है क्योंकि कहीं न कहीं प्रशासन की इनके साथ साथ गाँठ है, जोग संजोग परिवार ऐसे प्रशासन को चेताता है कि अतिशीघ्र कार्यवाही फरमावे और अपने शराब सुरक्षित रखें |
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, इन दिनों शराब माफियों कि बल्ले- बल्ले चल रही है, शराब माफिया पर किसी भी प्रकार का नियम काम नहीं कर रहे है, प्रशाशन विक्रय नियमावली नाम- मात्र कि है जिसे एक भी शराब विक्रय केंद्र पालन नहीं कर रहा है, जब कोई शराब खरीदने जाता है तो उससे एम् आर पी से अधिक राशि वसूली जाती है, शराब विक्रय केन्द्रों पर शराब के अतिरिक्त अन्य सामग्री भी विक्रय कि जाती है, शुष्क-दिवस के बोर्ड भी नहीं लगे हैं शराब के विक्रय थाणे वाले लडके की कोई निर्धारित गणवेश नहीं है ,शराब विक्रय कि जाने वाली शराब कि एम् आर पी लिस्ट भी नहीं लगी है, निर्धारित नापतोल से अतिरिक्त बड़ा शराब का बोर्ड लगा हुआ है, शराब निर्धारित समय पश्चात हर शराब रिटेलर के जरिए पाइप के छेद से विक्रय करता है | शराब के रिटेलर अपने निर्धारित रिटेल सेल बॉय कि सूची भी नहीं देते हैं | शराब कि दुकानों पर भी शराब पीने का कार्य किया जाता है यह सारी जानकारी प्रशासन को है, इसके बावजूद भी कोई कदम इसलिए नहीं उठाया जा रहा है क्योंकि कहीं न कहीं प्रशासन की इनके साथ साथ गाँठ है, जोग संजोग परिवार ऐसे प्रशासन को चेताता है कि अतिशीघ्र कार्यवाही फरमावे और अपने शराब सुरक्षित रखें |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com