10 October 2022 02:28 PM
ट्रेन के नीचे कटकर युवक की मृत्यु हो जाने की घटना बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र से सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना क्षेत्र के बिना रोड स्थित एमआर होटल के सामने चौखूंटी रेलवे फाटक कर्बला के पास रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन के नीचे आ जाने से मृत्यु हो गई, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना के बाद कोटगेट पुलिस थाना मौके पर पुलिस पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया,आज दिनांक 10.10.2022 को सुबह करीब 5 बजे सूचना मिली ट्रेन की चपेट में आया युवक मौके पर हुई मौत। उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष ।की चोखूंटी छेत्र, करबला के नजदीक रेलवे लाइन के पास की घटनासबंधित जी आर पी थाना व कोटेगेट थाना से पुलिस मौके पर पहुंचे।खितमतगार खादिम सोसायटी के हाजी जाकिर, सोएब व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर एंबुलेंस से पी बी एम अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।इसकी पहचान अभी तक नही हुई है। कृपया इसकी पहचान कर इसके परिजनों तक सूचना भिजवाने में सहयोग करे,।
ट्रेन के नीचे कटकर युवक की मृत्यु हो जाने की घटना बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र से सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना क्षेत्र के बिना रोड स्थित एमआर होटल के सामने चौखूंटी रेलवे फाटक कर्बला के पास रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन के नीचे आ जाने से मृत्यु हो गई, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना के बाद कोटगेट पुलिस थाना मौके पर पुलिस पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया,आज दिनांक 10.10.2022 को सुबह करीब 5 बजे सूचना मिली ट्रेन की चपेट में आया युवक मौके पर हुई मौत। उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष ।की चोखूंटी छेत्र, करबला के नजदीक रेलवे लाइन के पास की घटनासबंधित जी आर पी थाना व कोटेगेट थाना से पुलिस मौके पर पहुंचे।खितमतगार खादिम सोसायटी के हाजी जाकिर, सोएब व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर एंबुलेंस से पी बी एम अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।इसकी पहचान अभी तक नही हुई है। कृपया इसकी पहचान कर इसके परिजनों तक सूचना भिजवाने में सहयोग करे,।
RELATED ARTICLES
02 January 2023 02:17 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com