01 February 2022 03:33 PM
जोग संजोग टाइम्स,
राजस्थान, चुरू जिले के सरदारशहर मे हरी लकड़ियो से भरा ट्र्रक ड्राइवर गभीर घायल हो गया | घटना की सूचना मिलने पर हाइवे पुलिस ने मौके पर पहुचकर ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला और निजी वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया | घायल की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चुरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया |
चुरू अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बघू (पंजाब ) निवासी हरपाल सिंह (65) पंजाब से अपने ट्रक मे हैडीकार्फ़्ट काम मे आने वाली लकड़ियो भरकर चला था सोमवार रात को मेगा हाईवे पर ट्रक के ब्रेक फ़ेल हो गये , जिससे ट्रक के बैलेस बिगड़ गया | इस दौरान सामने से आ रही बस को बचाने के प्र्यास मे ट्रक पलट गया | ट्रक पलटने से ड्रारावर केबिन मे फंस गया | पुलिस के अनुसार घायल ड्राइवर ने बताया कि वह लकड़ियो से भरा ट्रक चुllरू मे लेकर आने वाला था , लेकिन उसके पहले ही हादसा हो गया | डॉक्टरो के अनुसार ट्रक ड्राइवर के सिर मे अधरूनी गभीर चोट है | ड्राइवर को अभी अस्पताल मे भर्ती किया गया है | परिजनो के आने के बाद ही कोई प्रथामिकी दर्ज की जाएगी |
जोग संजोग टाइम्स,
राजस्थान, चुरू जिले के सरदारशहर मे हरी लकड़ियो से भरा ट्र्रक ड्राइवर गभीर घायल हो गया | घटना की सूचना मिलने पर हाइवे पुलिस ने मौके पर पहुचकर ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला और निजी वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया | घायल की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चुरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया |
चुरू अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बघू (पंजाब ) निवासी हरपाल सिंह (65) पंजाब से अपने ट्रक मे हैडीकार्फ़्ट काम मे आने वाली लकड़ियो भरकर चला था सोमवार रात को मेगा हाईवे पर ट्रक के ब्रेक फ़ेल हो गये , जिससे ट्रक के बैलेस बिगड़ गया | इस दौरान सामने से आ रही बस को बचाने के प्र्यास मे ट्रक पलट गया | ट्रक पलटने से ड्रारावर केबिन मे फंस गया | पुलिस के अनुसार घायल ड्राइवर ने बताया कि वह लकड़ियो से भरा ट्रक चुllरू मे लेकर आने वाला था , लेकिन उसके पहले ही हादसा हो गया | डॉक्टरो के अनुसार ट्रक ड्राइवर के सिर मे अधरूनी गभीर चोट है | ड्राइवर को अभी अस्पताल मे भर्ती किया गया है | परिजनो के आने के बाद ही कोई प्रथामिकी दर्ज की जाएगी |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com