04 September 2022 08:31 PM
जोग संजोग टाइम्स,
विश्व हिंदू परिषद देशनोक के प्रखंड अध्यक्ष भँवर गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभ्यास वर्ग में जोधपुर प्रांत के सभी जिलों से सत्संग प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया अभ्यास वर्ग के समापन सत्र में पावन सानिध्य जैन मुनि आकाश् और हितेंद्र मुनि का रहा समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश हिंदुस्तानी अध्यक्षता मेघराज कातेला के स्थानीय प्रतिनिधि मोतीलाल सुथार ने की समापन सत्र में मार्गदर्शन करते हुए क्षेत्रीय सत्संग प्रमुख राधेश्याम गौतम ने विश्व हिंदू परिषद के बारे में बताया सत्संग से ही सज्जन समाज का निर्माण होता है सत्संग ही संगठन की रीड की हड्डी होती है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे देश भर में 21हजार से ज्यादा सत्संग वर्तमान में पूरे देश भर में चल रहे हैं सभी प्रखंडो में नियमित रुप से सत्संग चले इस हेतु सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत के संगठन मंत्री ईश्वरलाल प्रचारक जोधपुर प्रांत के सत्संग प्रमुख धनराज बालोतरा बजरंग दल के मिलन प्रमुख ललित पालीवाल दुर्गा वाहिनी शक्ति साधना केंद्र चिंटू सामरिया व देशनोक की प्रखंड संयोजीका पूजा मोहता उपस्थित रहेजिला सह मंत्रीजयकरण देपावत व जिला संयोजक मुरलीधर छिम्पा ने देशनोक प्रखंड में बजरंगदल के नवीन दायित्व की घोषणा की जिसमे संयोजक कुशाल दान सह सयोंजक हरीश शर्मा मिलन प्रमुख गौतम जाजड़ा गोरक्षा प्रमुख इन्द्रदान सुरक्षा प्रमुख करण मारू अखाड़ा प्रमुख स्वरूप पंवार की घोषणा की गईकार्यक्रम के दौरान शांतिलाल बरडिया हेमन्त गुलगुलिया,सवाई दान,जयपाल मारू,खेमाराम , राजेन्द्र मेघवाल, रामरतन गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे
जोग संजोग टाइम्स,
विश्व हिंदू परिषद देशनोक के प्रखंड अध्यक्ष भँवर गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभ्यास वर्ग में जोधपुर प्रांत के सभी जिलों से सत्संग प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया अभ्यास वर्ग के समापन सत्र में पावन सानिध्य जैन मुनि आकाश् और हितेंद्र मुनि का रहा समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश हिंदुस्तानी अध्यक्षता मेघराज कातेला के स्थानीय प्रतिनिधि मोतीलाल सुथार ने की समापन सत्र में मार्गदर्शन करते हुए क्षेत्रीय सत्संग प्रमुख राधेश्याम गौतम ने विश्व हिंदू परिषद के बारे में बताया सत्संग से ही सज्जन समाज का निर्माण होता है सत्संग ही संगठन की रीड की हड्डी होती है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे देश भर में 21हजार से ज्यादा सत्संग वर्तमान में पूरे देश भर में चल रहे हैं सभी प्रखंडो में नियमित रुप से सत्संग चले इस हेतु सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत के संगठन मंत्री ईश्वरलाल प्रचारक जोधपुर प्रांत के सत्संग प्रमुख धनराज बालोतरा बजरंग दल के मिलन प्रमुख ललित पालीवाल दुर्गा वाहिनी शक्ति साधना केंद्र चिंटू सामरिया व देशनोक की प्रखंड संयोजीका पूजा मोहता उपस्थित रहेजिला सह मंत्रीजयकरण देपावत व जिला संयोजक मुरलीधर छिम्पा ने देशनोक प्रखंड में बजरंगदल के नवीन दायित्व की घोषणा की जिसमे संयोजक कुशाल दान सह सयोंजक हरीश शर्मा मिलन प्रमुख गौतम जाजड़ा गोरक्षा प्रमुख इन्द्रदान सुरक्षा प्रमुख करण मारू अखाड़ा प्रमुख स्वरूप पंवार की घोषणा की गईकार्यक्रम के दौरान शांतिलाल बरडिया हेमन्त गुलगुलिया,सवाई दान,जयपाल मारू,खेमाराम , राजेन्द्र मेघवाल, रामरतन गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com