22 September 2021 10:52 AM
बीकानेर , बंगला नगर वार्ड नंबर 21 की जन समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सचिव महोदय नगर विकास न्यास से मिला।
जिसमें विधायक कोटे से स्वीकृत राशि की भूमि रिपोर्ट करवाने हेतु वार्ड नंबर 21 में सिविर लाइन बिछवाने हेतु नाली मरमत तथा सड़क निर्माण करवाने के लिए अलग-अलग ज्ञापन सौंपा।जिसमें सचिव महोदय ने अति शीघ्र विकास कराने का आश्वासन दिया।
3 दिन में विधायक कोटे से जो अनुशंसा की गई है भूमि रिपोर्ट भिजवाने का आश्वासन दिया ।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया कि इस मौके पर, प्रतिनिधिमंडल में हसन अली गौरी जिला अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग बीकानेरकामराज गोयल महासचिव सोनिया गांधी ब्रिगेड ,गोपी राम नायक, बरकत अली साईं ,जैसा राम चौधरी, धर्माराम चौधरी ,अर्जुन राम चौधरी, कालूराम चौधरी व वार्ड के अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
बीकानेर , बंगला नगर वार्ड नंबर 21 की जन समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सचिव महोदय नगर विकास न्यास से मिला।
जिसमें विधायक कोटे से स्वीकृत राशि की भूमि रिपोर्ट करवाने हेतु वार्ड नंबर 21 में सिविर लाइन बिछवाने हेतु नाली मरमत तथा सड़क निर्माण करवाने के लिए अलग-अलग ज्ञापन सौंपा।जिसमें सचिव महोदय ने अति शीघ्र विकास कराने का आश्वासन दिया।
3 दिन में विधायक कोटे से जो अनुशंसा की गई है भूमि रिपोर्ट भिजवाने का आश्वासन दिया ।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया कि इस मौके पर, प्रतिनिधिमंडल में हसन अली गौरी जिला अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग बीकानेरकामराज गोयल महासचिव सोनिया गांधी ब्रिगेड ,गोपी राम नायक, बरकत अली साईं ,जैसा राम चौधरी, धर्माराम चौधरी ,अर्जुन राम चौधरी, कालूराम चौधरी व वार्ड के अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com