27 April 2022 05:04 PM

जोग संजोग टाइम्स,
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लाम्बा करेंगे प्रेस वार्ता ,शाम 5 बजे करेंगे मामले में प्रेसवार्ता ,महिला RPS के साथ अभद्रता करने के मामले में लिया हिरासत में,प्रेसवार्ता के ज़रिए मीडिया को देंगे मामले की जानकारी
अधिवक्ता गोवर्धन सिंह ने 3 अप्रैल 2020 को पूर्व ACP सदर को जाति-सूचक व लज्जा भंग की थी
तत्कालीन ACP संध्या यादव ने सदर थाने में करवाया था अधिवक्ता व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
प्रस्तुत प्रकरण की प्रारंभिक जांच ACP प्रमोद स्वामी ने की थी
ACP प्रमोद स्वामी ने तप्तीश दौरान माना था जुर्म प्रमाणित
अधिवक्ता ने PHQ में डीजीपी से मुलाकात करके तप्तीश को PHQ में करवाया था ट्रांसफ़र
लेकिन क्राइम ब्रांच की ASP सरिता बडगुर्जर ने भी तप्तीश को सही माना
ACP प्रमोद स्वामी के द्वारा की गई तप्तीश को PHQ ने सही मानते हुए पत्रावली को पुन:अग्रिम कार्यवाही हेतू वापस भेजी पुलिस कमिश्नरेट
फिर पुन:जांच ADCP अशोक चौहान (अन्वेषण विंग ) को सुपुर्द की
इस दौरान गिरफ़्तारी से बचने के लिए अधिवक्ता ने कोर्ट की शरण ली
कोर्ट द्वारा स्टे मिलने के बाद अधिवक्ता ने राहत की सांस ली
वहीं ADCP अशोक चौहान ने भी जुर्म प्रमाणित माना
वहीं वर्तमान में तप्तीश ADCP करण शर्मा को सुपुर्द की गई थी
लेकिन विगत तीन दिन मे वापस तप्तीश सदर ACP ज़ुल्फ़िकार अली को सुपुर्द की गई
आज गिरफ़्तारी पर स्टे हटने के बाद पुलिस ने HC के बाहर से अधिवक्ता को हिरासत में लिया
फिलहाल सदर थाना पुलिस कर रही मामले में अधिवक्ता से पूछताछ
पूछताछ के बाद आज करेगी गिरफ्तार
गौरतलब हैं कि प्रकरण के बाद सिंह व अन्य 3 साथी ने फ़ेसबुक पेज पर चरित्र हनन पोस्ट किया था
कई दिनों तक पोस्ट चलाया था
प्रारंभिक अनुसंधान ACP प्रमोद स्वामी के द्वारा किया गया था
घटना को सही मानते हुए वकील व इसके साथियों के ख़िलाफ़ जुर्म प्रमाणित माना था
जोग संजोग टाइम्स,
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लाम्बा करेंगे प्रेस वार्ता ,शाम 5 बजे करेंगे मामले में प्रेसवार्ता ,महिला RPS के साथ अभद्रता करने के मामले में लिया हिरासत में,प्रेसवार्ता के ज़रिए मीडिया को देंगे मामले की जानकारी
अधिवक्ता गोवर्धन सिंह ने 3 अप्रैल 2020 को पूर्व ACP सदर को जाति-सूचक व लज्जा भंग की थी
तत्कालीन ACP संध्या यादव ने सदर थाने में करवाया था अधिवक्ता व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
प्रस्तुत प्रकरण की प्रारंभिक जांच ACP प्रमोद स्वामी ने की थी
ACP प्रमोद स्वामी ने तप्तीश दौरान माना था जुर्म प्रमाणित
अधिवक्ता ने PHQ में डीजीपी से मुलाकात करके तप्तीश को PHQ में करवाया था ट्रांसफ़र
लेकिन क्राइम ब्रांच की ASP सरिता बडगुर्जर ने भी तप्तीश को सही माना
ACP प्रमोद स्वामी के द्वारा की गई तप्तीश को PHQ ने सही मानते हुए पत्रावली को पुन:अग्रिम कार्यवाही हेतू वापस भेजी पुलिस कमिश्नरेट
फिर पुन:जांच ADCP अशोक चौहान (अन्वेषण विंग ) को सुपुर्द की
इस दौरान गिरफ़्तारी से बचने के लिए अधिवक्ता ने कोर्ट की शरण ली
कोर्ट द्वारा स्टे मिलने के बाद अधिवक्ता ने राहत की सांस ली
वहीं ADCP अशोक चौहान ने भी जुर्म प्रमाणित माना
वहीं वर्तमान में तप्तीश ADCP करण शर्मा को सुपुर्द की गई थी
लेकिन विगत तीन दिन मे वापस तप्तीश सदर ACP ज़ुल्फ़िकार अली को सुपुर्द की गई
आज गिरफ़्तारी पर स्टे हटने के बाद पुलिस ने HC के बाहर से अधिवक्ता को हिरासत में लिया
फिलहाल सदर थाना पुलिस कर रही मामले में अधिवक्ता से पूछताछ
पूछताछ के बाद आज करेगी गिरफ्तार
गौरतलब हैं कि प्रकरण के बाद सिंह व अन्य 3 साथी ने फ़ेसबुक पेज पर चरित्र हनन पोस्ट किया था
कई दिनों तक पोस्ट चलाया था
प्रारंभिक अनुसंधान ACP प्रमोद स्वामी के द्वारा किया गया था
घटना को सही मानते हुए वकील व इसके साथियों के ख़िलाफ़ जुर्म प्रमाणित माना था
RELATED ARTICLES
12 June 2021 11:35 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com