27 October 2021 02:54 PM
बीकानेर- शहर के जैन मार्केट में दिनदहाड़े लूट की घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार मोबाइल विक्रेता कि कनपटी पर बंदूक रखकर मोबाइल लेकर फरार होने की घटना से मार्केट में हड़कंप मच गया, घटना के बारे में एसआई चेनदान ने जानकारी देते हुए बताया मार्केट में एक एक मोबाइल की दुकान में एक ग्राहक मोबाइल देखने आया और कहा कि 10000 तक की रेंज का मोबाइल दिखाये, इस पर दुकानदार ने 10000 तक की रेंज का मोबाइल दिखाया पसंद आने पर अपने मोबाइल पेक करने के लिए कहा जैसे ही दुकानदार ने पैसे मांगे तो ग्राहक में दुकानदार की कनपटी पर बंदूक रखकर मोबाइल लेकर फरार हो गया। इस घटना से पूरे मार्केट में खलबली मच गई और दुकानदार इकट्ठा हो गए और भीड़ लग गई सभी लोगों ने इस घटना पर रोष प्रकट किया।
बीकानेर- शहर के जैन मार्केट में दिनदहाड़े लूट की घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार मोबाइल विक्रेता कि कनपटी पर बंदूक रखकर मोबाइल लेकर फरार होने की घटना से मार्केट में हड़कंप मच गया, घटना के बारे में एसआई चेनदान ने जानकारी देते हुए बताया मार्केट में एक एक मोबाइल की दुकान में एक ग्राहक मोबाइल देखने आया और कहा कि 10000 तक की रेंज का मोबाइल दिखाये, इस पर दुकानदार ने 10000 तक की रेंज का मोबाइल दिखाया पसंद आने पर अपने मोबाइल पेक करने के लिए कहा जैसे ही दुकानदार ने पैसे मांगे तो ग्राहक में दुकानदार की कनपटी पर बंदूक रखकर मोबाइल लेकर फरार हो गया। इस घटना से पूरे मार्केट में खलबली मच गई और दुकानदार इकट्ठा हो गए और भीड़ लग गई सभी लोगों ने इस घटना पर रोष प्रकट किया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com