28 October 2021 04:33 PM
बीकानेर ।केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने कोटा- चितौड़-जयपुर बाईपास पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने एक पिकअप गाड़ी से 7 क्विंटल नशे की खेप पकड़ी है। जिसकी बाजार कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई गई है। हालांकि कार्रवाई के दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर तस्कर फरार होने में कामयाब हुए है। संभावना जताई जा रही है कि ये नशे की खेप कोटा के रास्ते जोधपुर/ चूरू में सप्लाई की जानी थी।
उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया नशा विरोधी अभियान में अधीक्षक मुकेश खत्री द्वारा मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई है। टीम ने चितौड़-कोटा-जयपुर बाईपास पास पर वेदांत कॉलेज के पास 25 की रात व 26 अक्टूबर तड़के डेढ़ बजे चितौड़ की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी का पीछा किया। इस गाड़ी को एक अन्य पिकअप एक्सकोर्ट कर रही थी। टीम ने 15 से 20 मिनट तक पिकअप गाड़ी का पीछा किया।
इस दौरान एक पिकअप गाड़ी ओझल हो गई। जबकि दूसरी पिकअप के आगे टीम ने अपनी गाड़ी लगा दी। पिकअप में दो तस्कर सवार थे। टीम की गाड़ी आगे लगते ही तस्कर ने पिकअप को दौड़ाया। टीम की गाड़ी को टक्कर मार दी। जैसे तैसे टीम ने पिकअप को रुकवाया। अंधेरा होने के कारण दोनों तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पिकअप गाड़ी की तलाशी में 40 कट्टे मिले। जिनमें 742 किलोग्राम डोडाचूरा भरा हुआ था। टीम ने कोटा नम्बर की पिकअप गाड़ी को जब्त किया है।
टीम में निवारक दल के अधीक्षक मुकेश खत्री,राजेन्द्र कुमार,निरीक्षक,बलवंत कुमार,पंकज कुमार,आरके चौधरी,जेपी मीणा,अभिमन्यु शर्मा, सुजीत वाहन चालक मुकेश राठौर शामिल रहे
बीकानेर ।केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने कोटा- चितौड़-जयपुर बाईपास पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने एक पिकअप गाड़ी से 7 क्विंटल नशे की खेप पकड़ी है। जिसकी बाजार कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई गई है। हालांकि कार्रवाई के दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर तस्कर फरार होने में कामयाब हुए है। संभावना जताई जा रही है कि ये नशे की खेप कोटा के रास्ते जोधपुर/ चूरू में सप्लाई की जानी थी।
उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया नशा विरोधी अभियान में अधीक्षक मुकेश खत्री द्वारा मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई है। टीम ने चितौड़-कोटा-जयपुर बाईपास पास पर वेदांत कॉलेज के पास 25 की रात व 26 अक्टूबर तड़के डेढ़ बजे चितौड़ की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी का पीछा किया। इस गाड़ी को एक अन्य पिकअप एक्सकोर्ट कर रही थी। टीम ने 15 से 20 मिनट तक पिकअप गाड़ी का पीछा किया।
इस दौरान एक पिकअप गाड़ी ओझल हो गई। जबकि दूसरी पिकअप के आगे टीम ने अपनी गाड़ी लगा दी। पिकअप में दो तस्कर सवार थे। टीम की गाड़ी आगे लगते ही तस्कर ने पिकअप को दौड़ाया। टीम की गाड़ी को टक्कर मार दी। जैसे तैसे टीम ने पिकअप को रुकवाया। अंधेरा होने के कारण दोनों तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पिकअप गाड़ी की तलाशी में 40 कट्टे मिले। जिनमें 742 किलोग्राम डोडाचूरा भरा हुआ था। टीम ने कोटा नम्बर की पिकअप गाड़ी को जब्त किया है।
टीम में निवारक दल के अधीक्षक मुकेश खत्री,राजेन्द्र कुमार,निरीक्षक,बलवंत कुमार,पंकज कुमार,आरके चौधरी,जेपी मीणा,अभिमन्यु शर्मा, सुजीत वाहन चालक मुकेश राठौर शामिल रहे
RELATED ARTICLES
28 July 2022 03:16 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com