07 December 2022 01:34 PM
जोग संजोग टाइम्स,
इंडियन नेवी में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेवी के डाकयार्ड में ट्रेड अपरेंटिस के 275 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार 2 जनवरी तक ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद 28 फरवरी को रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जबकि 3 मार्च को रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार का मेरिट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
रिटन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 20-20 प्रश्न जनरल साइंस और मैथमेटिक्स के होंगे। जबकि 10 प्रश्न जनरल नॉलेज के होंगे। प्रत्येक प्रश्न डेढ़ अंक का होगा। परीक्षा मिले अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी। इस मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक-36
फिटर-33
शीट मेटल वर्कर-33
कारपेंटर-27
डीजल मैकेनिक-23
पाइप फिटर-23
इलेक्ट्रिशियन-21
आर एंड ए/सी मैकेनिक-15
गैस एवं इलेक्ट्रिक वेल्डर-15
मशीनिस्ट-12
पेंटर (जनरल)-12
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक-10
मैकेनिक मशीन टूल मेंटिनेंस-10
फाउंड्रीमैन-5
योग्यता
नौसेना में ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए 10वीं के बाद संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।
10वीं क्लास में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
आईटीआई में कम से कम 65 फीसदी अंक होने चाहिए।
कैसे करना है आवेदन
सबसे पहले नेशनल अपरेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) के पोर्टल t www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है।
अब अपनी प्रोफाइल का प्रिंट आउट निकाल लें।
अपरेंटिस भर्ती फॉर्म में दिए गए हॉल टिकट का दो प्रिंट आउट निकाल लें।
दोनों पर लेटेस्ट पासपोर्ट फो चिपकाएं और मांगी गई जानकारियां भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेज दें।
ऑफिसर इंचार्ज (अपरेंटिसशिप), नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल, वीएम नेवल बेस एसओ, पीओ-विशाखापत्तनम-530 014, आंध्र प्रदेश. इस पते पर आवेदन फॉर्म पहुंचने की लास्ट डेट 9 जनवरी है।
जोग संजोग टाइम्स,
इंडियन नेवी में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेवी के डाकयार्ड में ट्रेड अपरेंटिस के 275 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार 2 जनवरी तक ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद 28 फरवरी को रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जबकि 3 मार्च को रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार का मेरिट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
रिटन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 20-20 प्रश्न जनरल साइंस और मैथमेटिक्स के होंगे। जबकि 10 प्रश्न जनरल नॉलेज के होंगे। प्रत्येक प्रश्न डेढ़ अंक का होगा। परीक्षा मिले अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी। इस मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक-36
फिटर-33
शीट मेटल वर्कर-33
कारपेंटर-27
डीजल मैकेनिक-23
पाइप फिटर-23
इलेक्ट्रिशियन-21
आर एंड ए/सी मैकेनिक-15
गैस एवं इलेक्ट्रिक वेल्डर-15
मशीनिस्ट-12
पेंटर (जनरल)-12
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक-10
मैकेनिक मशीन टूल मेंटिनेंस-10
फाउंड्रीमैन-5
योग्यता
नौसेना में ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए 10वीं के बाद संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।
10वीं क्लास में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
आईटीआई में कम से कम 65 फीसदी अंक होने चाहिए।
कैसे करना है आवेदन
सबसे पहले नेशनल अपरेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) के पोर्टल t www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है।
अब अपनी प्रोफाइल का प्रिंट आउट निकाल लें।
अपरेंटिस भर्ती फॉर्म में दिए गए हॉल टिकट का दो प्रिंट आउट निकाल लें।
दोनों पर लेटेस्ट पासपोर्ट फो चिपकाएं और मांगी गई जानकारियां भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेज दें।
ऑफिसर इंचार्ज (अपरेंटिसशिप), नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल, वीएम नेवल बेस एसओ, पीओ-विशाखापत्तनम-530 014, आंध्र प्रदेश. इस पते पर आवेदन फॉर्म पहुंचने की लास्ट डेट 9 जनवरी है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com