31 January 2024 03:21 PM

श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री गिरधारीलाल शर्मा RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री रोहिताशलाल देवन्दा RPS वृताधिकारी, वृत ग्रामीण झुन्झुनू के सुपरविजन में अवैध खनन/ परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही हेतू चलाये गये अभियान के दौरान श्री सुरेश कुमार रोलन उनि0 थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30-01-2024 को अभियान के तहत अवैध पत्थर परिवहन करते पाये जाने पर डम्पर को धारा 207 एम.वी. एक्ट में जप्त किया गया जाकर खनन विभाग एवं परिवहन विभाग झुन्झुनूं को कार्यवाही हेतू पृथक से सूचित गया।
कार्यवाही पुलिस – आज दिनांक 30.01.2024 को बिसाऊ चौराहा मण्डावा पर एक डम्पर पत्थर से भरा हुआ आता मिला । डम्पर चालक के पास वाहन के कागजात नहीं होने पर डम्पर को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त किया गया तथा डम्पर में भरे अवैध पत्थर परिवहन करने के संबंध में परिवहन विभाग व खनन विभाग को कार्यवाही हेतु पृथक से सुचित किया गया। डम्पर में भरे अवैध पत्थरों के संबंध में परिवहन विभाग एवं खनन विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है।
गठित टीम –
1. श्री सुरेश कुमार रोलन उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावा
2 श्री रमेश कुमार एचसी 2622 पुलिस थाना मण्डावा
3 श्री अमर सिंह कानि. 1641 पुलिस थाना मण्डावा
4 श्री उस्मान गनी एचसी चालक 512 पुलिस थाना मण्डावा
श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री गिरधारीलाल शर्मा RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री रोहिताशलाल देवन्दा RPS वृताधिकारी, वृत ग्रामीण झुन्झुनू के सुपरविजन में अवैध खनन/ परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही हेतू चलाये गये अभियान के दौरान श्री सुरेश कुमार रोलन उनि0 थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30-01-2024 को अभियान के तहत अवैध पत्थर परिवहन करते पाये जाने पर डम्पर को धारा 207 एम.वी. एक्ट में जप्त किया गया जाकर खनन विभाग एवं परिवहन विभाग झुन्झुनूं को कार्यवाही हेतू पृथक से सूचित गया।
कार्यवाही पुलिस – आज दिनांक 30.01.2024 को बिसाऊ चौराहा मण्डावा पर एक डम्पर पत्थर से भरा हुआ आता मिला । डम्पर चालक के पास वाहन के कागजात नहीं होने पर डम्पर को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त किया गया तथा डम्पर में भरे अवैध पत्थर परिवहन करने के संबंध में परिवहन विभाग व खनन विभाग को कार्यवाही हेतु पृथक से सुचित किया गया। डम्पर में भरे अवैध पत्थरों के संबंध में परिवहन विभाग एवं खनन विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है।
गठित टीम –
1. श्री सुरेश कुमार रोलन उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावा
2 श्री रमेश कुमार एचसी 2622 पुलिस थाना मण्डावा
3 श्री अमर सिंह कानि. 1641 पुलिस थाना मण्डावा
4 श्री उस्मान गनी एचसी चालक 512 पुलिस थाना मण्डावा
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				21 March 2023 05:40 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
