22 September 2022 11:53 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर पुर्व विधानसभा से विधायक सिद्धि कुमारी बाईसा ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न एरिया से आये नागरिकों द्वारा पेयजल समस्या से अवगत करवाया नगरिको द्वारा बताया गया की तिलकनगर , हडमान नगर , चौधरी कालोनी एरिया में पिछले काफी दिनो पानी की लाइनें स्वीकृत होने के बाद भी नहि डाली जा रहीं एंव ट्यूबवेल निर्माण में विभाग द्वारा जानबुझकर लेटलतीफि की जा रही हैं
विधायक ने तुरंत ही अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल को बुलाकर इस समस्या का निस्तारण तुरंत करने का निर्देश दिया ओर कहा की आचार्य तुलसी समाधि स्थल व हनुमान नगर में स्वीकृत नलकुप निर्माण का कार्य जल्द ही सुरु किया जाए साथ ही पुर्व विधासभा क्षेत्र के किसी भी एरिया में जल वितरण की समस्या है तो उसका जल्द ही निपटारा करें एंव ट्यूबवेल निर्माण में कोई देरी बरदस्त नहि की जाएगी इस अवसर पर जिला महामंत्री मोहन सुराना , पार्षद भँवरलाल साहू , भगवान सिंह मेड़तिया , पार्षद जितेंद्र सिंह , पार्षद जामनलाल गजरा ,पार्षद सुरेंद्रसिंह राठौड , रघुराज सिंह , रतनसिंह , हरिसिंह बडगुर्जर , सहित श्रवन सोनी , पवन शर्मा , रमेश मीना , मनिराम , बुधराम, नवरतन , दिनेश , आदि उपस्थित रहें
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर पुर्व विधानसभा से विधायक सिद्धि कुमारी बाईसा ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न एरिया से आये नागरिकों द्वारा पेयजल समस्या से अवगत करवाया नगरिको द्वारा बताया गया की तिलकनगर , हडमान नगर , चौधरी कालोनी एरिया में पिछले काफी दिनो पानी की लाइनें स्वीकृत होने के बाद भी नहि डाली जा रहीं एंव ट्यूबवेल निर्माण में विभाग द्वारा जानबुझकर लेटलतीफि की जा रही हैं
विधायक ने तुरंत ही अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल को बुलाकर इस समस्या का निस्तारण तुरंत करने का निर्देश दिया ओर कहा की आचार्य तुलसी समाधि स्थल व हनुमान नगर में स्वीकृत नलकुप निर्माण का कार्य जल्द ही सुरु किया जाए साथ ही पुर्व विधासभा क्षेत्र के किसी भी एरिया में जल वितरण की समस्या है तो उसका जल्द ही निपटारा करें एंव ट्यूबवेल निर्माण में कोई देरी बरदस्त नहि की जाएगी इस अवसर पर जिला महामंत्री मोहन सुराना , पार्षद भँवरलाल साहू , भगवान सिंह मेड़तिया , पार्षद जितेंद्र सिंह , पार्षद जामनलाल गजरा ,पार्षद सुरेंद्रसिंह राठौड , रघुराज सिंह , रतनसिंह , हरिसिंह बडगुर्जर , सहित श्रवन सोनी , पवन शर्मा , रमेश मीना , मनिराम , बुधराम, नवरतन , दिनेश , आदि उपस्थित रहें
RELATED ARTICLES
15 September 2023 05:34 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com