21 March 2023 05:40 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
वायु मंडल में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मार्च में लगातार चाैथा पश्चिमी विक्षाेभ आ रहा है। तीसरे विक्षाेभ का असर साेमवार से कमजाेर हाे गया। 21-22 काे धूप निकलेगी, लेकिन 23 से फिर विक्षाेभ के कारण बारिश और तेज हवाएं चलने के संकेत हैं। साेमवार काे माैसम मिला-जुला रहा। बादल भी रहे और धूप भी निकली लेकिन गर्मी गायब थी।
दाेपहर में चंद बूंदें भी गिरी। हालांकि रात से आसमान साफ हाे जाएगा। मंगलवार और बुधवार काे आसमान पूरी तरह साफ रहेगा क्याेंकि 19 मार्च काे आए विक्षाेभ का असर कमजाेर हाेने लगेगा लेकिन किसानाें की चिंता बढ़ाने के लिए 23 और 24 काे फिर एक विक्षाेभ आ रहा है। जिसका खासा असर बीकानेर और जाेधपुर संभाग में हाेगा। हालांकि पूर्वी राजस्थान में ताे इससे भी ज्यादा चिंता हाेगी क्याेंकि वहां ओले भी पड़ सकते हैं। बीते दाे दिनाें से बारिश और हवा के बाद भी पारा 17 डिग्री के करीब ही पहुंचा था। बीती रात का न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री दर्ज किया गया। साेमवार काे अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री रहा।
गांवों में ओलावृष्टि से ईसबगोल, जीरे की फसल को नुकसान, जैतपुर-सारूंडा में मवेशियों पर बिजली गिरी पश्चिम विक्षोभ के कारण सोमवार को गांवों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। सबसे ज्यादा ओले नोखा तहसील के उडसर, मोरखाना, सिंधु और बीकानेर तहसील के मूंडसर और सींथल गांव में चने के आकार के ओले गिरे।
वहीं लूणकरणसर तहसील के फूलदेसर, सहनीवाल में भी ओले गिरे। वहीं सबसे ज्यादा बारिश मूंडसर और सींथल में हुई। \ गांवों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी ईसलगोल, जीरा, सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा। ओलों के कारण खड़ी फसल खराब हो गई। वहीं सारूंडा और जैतपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 8 बकरियाें और एक भैंस की माैत हाे गई वहीं तीन बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई। पांचू क्षेत्र के सारूंडा गांव में लगातार दूसरे दिन शाम 6 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। शाम 6 बजे बारिश शुरू होने से पहले तेज गर्जना के साथ उतरादी रोही में लालसिंह सोलंकी की ढाणी के आगे खेजड़ी के पेड़ पर बिजली गिरी। इससे पड़े के नीचे खड़ी 11 बकरियों में से 8 की मौत हो गई।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
वायु मंडल में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मार्च में लगातार चाैथा पश्चिमी विक्षाेभ आ रहा है। तीसरे विक्षाेभ का असर साेमवार से कमजाेर हाे गया। 21-22 काे धूप निकलेगी, लेकिन 23 से फिर विक्षाेभ के कारण बारिश और तेज हवाएं चलने के संकेत हैं। साेमवार काे माैसम मिला-जुला रहा। बादल भी रहे और धूप भी निकली लेकिन गर्मी गायब थी।
दाेपहर में चंद बूंदें भी गिरी। हालांकि रात से आसमान साफ हाे जाएगा। मंगलवार और बुधवार काे आसमान पूरी तरह साफ रहेगा क्याेंकि 19 मार्च काे आए विक्षाेभ का असर कमजाेर हाेने लगेगा लेकिन किसानाें की चिंता बढ़ाने के लिए 23 और 24 काे फिर एक विक्षाेभ आ रहा है। जिसका खासा असर बीकानेर और जाेधपुर संभाग में हाेगा। हालांकि पूर्वी राजस्थान में ताे इससे भी ज्यादा चिंता हाेगी क्याेंकि वहां ओले भी पड़ सकते हैं। बीते दाे दिनाें से बारिश और हवा के बाद भी पारा 17 डिग्री के करीब ही पहुंचा था। बीती रात का न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री दर्ज किया गया। साेमवार काे अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री रहा।
गांवों में ओलावृष्टि से ईसबगोल, जीरे की फसल को नुकसान, जैतपुर-सारूंडा में मवेशियों पर बिजली गिरी पश्चिम विक्षोभ के कारण सोमवार को गांवों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। सबसे ज्यादा ओले नोखा तहसील के उडसर, मोरखाना, सिंधु और बीकानेर तहसील के मूंडसर और सींथल गांव में चने के आकार के ओले गिरे।
वहीं लूणकरणसर तहसील के फूलदेसर, सहनीवाल में भी ओले गिरे। वहीं सबसे ज्यादा बारिश मूंडसर और सींथल में हुई। \ गांवों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी ईसलगोल, जीरा, सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा। ओलों के कारण खड़ी फसल खराब हो गई। वहीं सारूंडा और जैतपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 8 बकरियाें और एक भैंस की माैत हाे गई वहीं तीन बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई। पांचू क्षेत्र के सारूंडा गांव में लगातार दूसरे दिन शाम 6 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। शाम 6 बजे बारिश शुरू होने से पहले तेज गर्जना के साथ उतरादी रोही में लालसिंह सोलंकी की ढाणी के आगे खेजड़ी के पेड़ पर बिजली गिरी। इससे पड़े के नीचे खड़ी 11 बकरियों में से 8 की मौत हो गई।
RELATED ARTICLES
19 December 2022 05:30 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com