14 May 2023 11:38 AM
जोग संजोग टाइम्स,
दिनांक 13.05.2023 की सुबह करीब 11 बजे सड़क पर जैन स्कूल के पास स्थित एक कमरे में एक अज्ञात शव मिला।
शव की हालत और दुर्गंध से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह करीब चार या पांच दिन पुराना होगा।
सूचना मिलने पर बीकानेर से लाचार सेवा संस्था ताहिर हुसैन व राजकुमार खडगावत खादिम सोसायटी के नसीम व सोयब के सहयोग से मौके पर पहुंचे और शव को एंबुलेंस में रखकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.
फरेंसिक टीम ने श्री मनफूल और श्री राजेंद्र और कोटगेट थाने से उनकी टीम के साथ, अपराध स्थल का भी निरीक्षण किया और शव को आगे की जांच के लिए पीबीएम मोर्चरी भेज दिया।
मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
जोग संजोग टाइम्स,
दिनांक 13.05.2023 की सुबह करीब 11 बजे सड़क पर जैन स्कूल के पास स्थित एक कमरे में एक अज्ञात शव मिला।
शव की हालत और दुर्गंध से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह करीब चार या पांच दिन पुराना होगा।
सूचना मिलने पर बीकानेर से लाचार सेवा संस्था ताहिर हुसैन व राजकुमार खडगावत खादिम सोसायटी के नसीम व सोयब के सहयोग से मौके पर पहुंचे और शव को एंबुलेंस में रखकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.
फरेंसिक टीम ने श्री मनफूल और श्री राजेंद्र और कोटगेट थाने से उनकी टीम के साथ, अपराध स्थल का भी निरीक्षण किया और शव को आगे की जांच के लिए पीबीएम मोर्चरी भेज दिया।
मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
RELATED ARTICLES
23 September 2023 11:21 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com