12 January 2023 11:58 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
11 जनवरी 2022 के छह प्रकरण लंबित
आज हाेगी समीक्षा, सूचना ही तैयार नहीं
नगर निगम के काम की गति देखिए। अब तक 69 श्रेणी और नियमन की करीब 1700 फाइलें जमा हुई। नगर निगम ने पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 137 पट्टे बनाए। गंगाशहर क्षेत्र में 362 आवेदन आए लेकिन वहां सिर्फ 48 पट्टे बने। अब मेयर और आयुक्त गुरुवार काे पट्टाें के हालात की समीक्षा करेंगे। तीन दिन पहले ही डीटीपी, भूमि शाखा समेत पट्टाें से जुड़े सभी अधिकारियाें काे इसकी सूचना दे दी गई थी कि एक-एक फाइल की डिटेल, उसके पट्टे ना बनाने का कारण देना हाेगा। तय है कि गुरुवार समीक्षा के बाद कुछ कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। क्योंकि एेसी कई फाइलें हैं जिनके पट्टे बनने लायक थे लेकिन कर्मचारियों ने फाइलें दबाकर रखी हैं।
पट्टाें काे लेकर राेज शिकायतें अा रही हैं। गुरुवार काे इसकी समीक्षा की जाएगी। पट्टे नहीं जारी करने पर दाेषी कर्मचारियाें की जिम्मेवारी भी तय की जाएगी। - सुशीला कंवर राजपुराेहित, मेयर
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
11 जनवरी 2022 के छह प्रकरण लंबित
आज हाेगी समीक्षा, सूचना ही तैयार नहीं
नगर निगम के काम की गति देखिए। अब तक 69 श्रेणी और नियमन की करीब 1700 फाइलें जमा हुई। नगर निगम ने पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 137 पट्टे बनाए। गंगाशहर क्षेत्र में 362 आवेदन आए लेकिन वहां सिर्फ 48 पट्टे बने। अब मेयर और आयुक्त गुरुवार काे पट्टाें के हालात की समीक्षा करेंगे। तीन दिन पहले ही डीटीपी, भूमि शाखा समेत पट्टाें से जुड़े सभी अधिकारियाें काे इसकी सूचना दे दी गई थी कि एक-एक फाइल की डिटेल, उसके पट्टे ना बनाने का कारण देना हाेगा। तय है कि गुरुवार समीक्षा के बाद कुछ कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। क्योंकि एेसी कई फाइलें हैं जिनके पट्टे बनने लायक थे लेकिन कर्मचारियों ने फाइलें दबाकर रखी हैं।
पट्टाें काे लेकर राेज शिकायतें अा रही हैं। गुरुवार काे इसकी समीक्षा की जाएगी। पट्टे नहीं जारी करने पर दाेषी कर्मचारियाें की जिम्मेवारी भी तय की जाएगी। - सुशीला कंवर राजपुराेहित, मेयर
RELATED ARTICLES
01 June 2022 09:19 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com