14 July 2022 07:22 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर में गुरुवार दोपहर बाद से ही बादलों की आवाजाही इतनी तेज हो गई थी कि तेज बारिश की उम्मीद थी। शाम होते होते आसमान काले बादलों से अट गया। रोड पर चल रहे लोग जल्दबाजी में घर पहुंचे लेकिन हल्की रिमझिम करके बादल लौट गए। हालांकि कुछ मिनट की बारिश से तापमान में कमी आई है।
बीकानेर में तापमान एक बार फिर चालीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था लेकिन बादलों की आवाजाही ने बुधवार और गुरुवार को तापमान में कुछ कमी की। बुधवार को तो सामान्य से भी .5 डिग्री सेल्सियस तापमान कम था। आमतौर पर इन दिनों में चालीस डिग्री पारा रहता है लेकिन बुधवार को 39.5 डिग्री सेल्सियस ही रहा। मौसम विभाग ने बारिश दर्ज तो की है लेकिन बहुत कम। दरअसल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित मौसम विभाग के ऑफिस में बारिश बहुत कम हुई थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के समाचार है।
वहीं श्रीडूंगरगढ़ के लोडेरा गांव में जबर्दस्त बारिश हुई है। यहां दस से पंद्रह अंगुल बारिश हुई है। हेमासर में भी तेज बारिश हुई है। लोडेरा व हेमासर के आसपास के गांवों में भी तेज बारिश हुई है। लोडेरा में तेज बारिश से गांव में हर तरफ पानी भर गया है। लूणकरनसर में बारिश नहीं हुई है। वहीं खाजूवाला सहित अन्य एरिया में भी फिलहाल बारिश नहीं हुई है। हालांकि लूणकरनसर व खाजूवाला में भी बादलवाही रही।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर में गुरुवार दोपहर बाद से ही बादलों की आवाजाही इतनी तेज हो गई थी कि तेज बारिश की उम्मीद थी। शाम होते होते आसमान काले बादलों से अट गया। रोड पर चल रहे लोग जल्दबाजी में घर पहुंचे लेकिन हल्की रिमझिम करके बादल लौट गए। हालांकि कुछ मिनट की बारिश से तापमान में कमी आई है।
बीकानेर में तापमान एक बार फिर चालीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था लेकिन बादलों की आवाजाही ने बुधवार और गुरुवार को तापमान में कुछ कमी की। बुधवार को तो सामान्य से भी .5 डिग्री सेल्सियस तापमान कम था। आमतौर पर इन दिनों में चालीस डिग्री पारा रहता है लेकिन बुधवार को 39.5 डिग्री सेल्सियस ही रहा। मौसम विभाग ने बारिश दर्ज तो की है लेकिन बहुत कम। दरअसल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित मौसम विभाग के ऑफिस में बारिश बहुत कम हुई थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के समाचार है।
वहीं श्रीडूंगरगढ़ के लोडेरा गांव में जबर्दस्त बारिश हुई है। यहां दस से पंद्रह अंगुल बारिश हुई है। हेमासर में भी तेज बारिश हुई है। लोडेरा व हेमासर के आसपास के गांवों में भी तेज बारिश हुई है। लोडेरा में तेज बारिश से गांव में हर तरफ पानी भर गया है। लूणकरनसर में बारिश नहीं हुई है। वहीं खाजूवाला सहित अन्य एरिया में भी फिलहाल बारिश नहीं हुई है। हालांकि लूणकरनसर व खाजूवाला में भी बादलवाही रही।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com