01 May 2022 06:08 PM

जोग संजोग टाइम्स,
पारस इवेन्टस के बैनर तले बीकानेर के रेलवे ग्राउण्ड में म्यूजिकल शाम तड़का का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टीवी-फिल्मी जगत की सेलिब्रिटी अपनी परफोरमेन्स देंगे। संवाददाता सम्मेलन में आयोजन की जानकारी देते हुए अमित यादव व फायख चौहान ने बताया कि सात मई को शाम 5 से 10 बजे तक होने वाले इस इवेन्ट में टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता स्पेशल गेस्ट होगी। इसके अलावा हरियाणी कलाकार अजय हुड्डा,एक्टर व सिंगर विजय वर्मा,सिंगर कंचन नागर,एक्ट्रेस नीतू वर्मा बतौर गेस्ट शामिल होंगे। डीजे नाइट पार्टी में कलाकार लाइव डांस की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्र म में करीब पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसकी टिकट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दी जा रही है। यादव व चौहान ने बताया कि सेलिबे्रटी मैनेजमेंट पारस सुराणा देख रहे है। जबकि इवेन्ट की सारी जिम्मेदारी सुनील बिस्वाल और राहिल सिद्विकी संभालेंगे। टिकट बुकिंग के लिये इन मोबाइल नंबरों 8078683295,8005904887 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रेस वार्ता में म्यूजिकल शाम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
जोग संजोग टाइम्स,
पारस इवेन्टस के बैनर तले बीकानेर के रेलवे ग्राउण्ड में म्यूजिकल शाम तड़का का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टीवी-फिल्मी जगत की सेलिब्रिटी अपनी परफोरमेन्स देंगे। संवाददाता सम्मेलन में आयोजन की जानकारी देते हुए अमित यादव व फायख चौहान ने बताया कि सात मई को शाम 5 से 10 बजे तक होने वाले इस इवेन्ट में टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता स्पेशल गेस्ट होगी। इसके अलावा हरियाणी कलाकार अजय हुड्डा,एक्टर व सिंगर विजय वर्मा,सिंगर कंचन नागर,एक्ट्रेस नीतू वर्मा बतौर गेस्ट शामिल होंगे। डीजे नाइट पार्टी में कलाकार लाइव डांस की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्र म में करीब पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसकी टिकट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दी जा रही है। यादव व चौहान ने बताया कि सेलिबे्रटी मैनेजमेंट पारस सुराणा देख रहे है। जबकि इवेन्ट की सारी जिम्मेदारी सुनील बिस्वाल और राहिल सिद्विकी संभालेंगे। टिकट बुकिंग के लिये इन मोबाइल नंबरों 8078683295,8005904887 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रेस वार्ता में म्यूजिकल शाम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
