15 December 2022 03:00 PM
जोग संजोग टाइम्स,
कल रात नोखा में हुए एक सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई । यह हादसा नोखा मंडी भटड़ पेट्रोल पंप के पास होना बताया जा रहा है । हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई । फिलहाल शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है , जहां परिजन पहुंचे हुए है । पुलिस के अनुसार भटड़ पेट्रोल पंप के पास बोलेरो व बाइक की आमने – सामने भिड़ंत हो गई । इस भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया । मृतकों की पहचान राजूराम ( 35 ) व मनोज ( 25 ) के रूप में हुई है । पुलिस के अनुसार दोनों नोखा के पास गांव के रहने वाले है
जोग संजोग टाइम्स,
कल रात नोखा में हुए एक सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई । यह हादसा नोखा मंडी भटड़ पेट्रोल पंप के पास होना बताया जा रहा है । हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई । फिलहाल शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है , जहां परिजन पहुंचे हुए है । पुलिस के अनुसार भटड़ पेट्रोल पंप के पास बोलेरो व बाइक की आमने – सामने भिड़ंत हो गई । इस भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया । मृतकों की पहचान राजूराम ( 35 ) व मनोज ( 25 ) के रूप में हुई है । पुलिस के अनुसार दोनों नोखा के पास गांव के रहने वाले है
RELATED ARTICLES
22 September 2022 04:12 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com