28 February 2022 04:20 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या की घटना देश के मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आई है जहां एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी होटल के कमरे में और वह भी अपनी प्रेमिका के सामने वहां मौजूद प्रेमिका का कहना है कि उसने समझा उसका प्रेमी नाटक कर रहा है जब तक वह कुछ करती प्रेमी की मृत्यु हो चुकी थी और वहीं घटना के बाद पहुंची युवक की मां ने प्रेमिका को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया लड़का स्वभाव से सनकी भी था और इसी कारण प्रेमिका उससे अलग भी होना चाहती थी दोनों 4 साल से आपस में प्रेम करते थे लड़का पहले भी डेढ़ साल पहले खुदकुशी की कोशिश कर चुका है
कंपू थाना इलाके के रहने वाले 24 वर्षीय मोनु यादव ने अपनी प्रेमिका को स्थानीय होटल में बुलाया और उसके सामने तोलिए से फंदा बनाकर पंखे से बांदा प्रेमिका समझती थी कि वह नाटक कर रहा है और वह जब फंदे पर झूल गया तो लड़की घबरा गई और वह बाथरुम से स्टील की साबुनदानी तोड़कर कर लाई और फंदे को काटने की कोशिश की लेकिन तब तक मोनू नाम के युवक की सांसे थम चुकी थी प्रेमिका को मोनु के शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी तो उसने उसकी मां को फोन करके सूचना दी थोड़ी देर बाद युवक के परिजन होटल पहुंचे और लड़की को दोषी ठहराते हुए उसके साथ मारपीट भी की जानकारी में यह भी आया है कि 1 हफ्ते पहले मोनू का अपने बड़े भाई की पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था और उसने भाभी की पिटाई कर दी थी भाभी ने कप्पू थाने में शिकायत की थी पुलिस फोन करके मोनू को थाने पर बुला रही थी इस वजह से 2 दिन से वह होटल में ठहरा हुआ था वही कपूर थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या की घटना देश के मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आई है जहां एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी होटल के कमरे में और वह भी अपनी प्रेमिका के सामने वहां मौजूद प्रेमिका का कहना है कि उसने समझा उसका प्रेमी नाटक कर रहा है जब तक वह कुछ करती प्रेमी की मृत्यु हो चुकी थी और वहीं घटना के बाद पहुंची युवक की मां ने प्रेमिका को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया लड़का स्वभाव से सनकी भी था और इसी कारण प्रेमिका उससे अलग भी होना चाहती थी दोनों 4 साल से आपस में प्रेम करते थे लड़का पहले भी डेढ़ साल पहले खुदकुशी की कोशिश कर चुका है
कंपू थाना इलाके के रहने वाले 24 वर्षीय मोनु यादव ने अपनी प्रेमिका को स्थानीय होटल में बुलाया और उसके सामने तोलिए से फंदा बनाकर पंखे से बांदा प्रेमिका समझती थी कि वह नाटक कर रहा है और वह जब फंदे पर झूल गया तो लड़की घबरा गई और वह बाथरुम से स्टील की साबुनदानी तोड़कर कर लाई और फंदे को काटने की कोशिश की लेकिन तब तक मोनू नाम के युवक की सांसे थम चुकी थी प्रेमिका को मोनु के शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी तो उसने उसकी मां को फोन करके सूचना दी थोड़ी देर बाद युवक के परिजन होटल पहुंचे और लड़की को दोषी ठहराते हुए उसके साथ मारपीट भी की जानकारी में यह भी आया है कि 1 हफ्ते पहले मोनू का अपने बड़े भाई की पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था और उसने भाभी की पिटाई कर दी थी भाभी ने कप्पू थाने में शिकायत की थी पुलिस फोन करके मोनू को थाने पर बुला रही थी इस वजह से 2 दिन से वह होटल में ठहरा हुआ था वही कपूर थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com