21 July 2021 02:00 PM
गंगाशहर- पिछले लंबे अरसे से गंगा शहर क्षेत्र का पटवारखाना सुना पड़ा है यह पटवारखाना मुख्य मार्ग पर स्थित होने व अंदर कमरे बने होने के बावजूद भी सुना पड़ा है गंगाशहर पटवार हल्के में जो भी पटवारी आता है उसे तहसील ऑफिस भी जाना पड़ता है इसलिए पटवारी अपनी सुविधा के लिए तहसील के समीप ही कोई कमरा लेकर बैठ जाते हैं जहां उनके आने-जाने की सुविधा रहती है पटवारी की सुख-सुविधा के कारण पटवार खाने गंगा शहर की दुर्दशा हो रही है यहां सार संभाल के अभाव में पटवार खाने का निर्माण जर्जर दिशा की ओर पहुंच रहा है जरूरत है पटवार खाने में पटवारी के बैठने की ताकि आम जनता को शहर नहीं जाना पड़े और आसानी से अपना काम करवा सकें ।आम आदमी की पहुंच में भी है पटवारखाना अगर पटवारी आपने सुख सुविधाओं का त्याग कर दे तो आम जनता का भला हो सकता है जरूरत है इंछा शक्ति की और उच्च अधिकारियों के आदेश की जोगसंजोग टाइम्स आम जनता की आवाज बुलंद करने हेतु आवाज उठाता रहेगा ।
गंगाशहर- पिछले लंबे अरसे से गंगा शहर क्षेत्र का पटवारखाना सुना पड़ा है यह पटवारखाना मुख्य मार्ग पर स्थित होने व अंदर कमरे बने होने के बावजूद भी सुना पड़ा है गंगाशहर पटवार हल्के में जो भी पटवारी आता है उसे तहसील ऑफिस भी जाना पड़ता है इसलिए पटवारी अपनी सुविधा के लिए तहसील के समीप ही कोई कमरा लेकर बैठ जाते हैं जहां उनके आने-जाने की सुविधा रहती है पटवारी की सुख-सुविधा के कारण पटवार खाने गंगा शहर की दुर्दशा हो रही है यहां सार संभाल के अभाव में पटवार खाने का निर्माण जर्जर दिशा की ओर पहुंच रहा है जरूरत है पटवार खाने में पटवारी के बैठने की ताकि आम जनता को शहर नहीं जाना पड़े और आसानी से अपना काम करवा सकें ।आम आदमी की पहुंच में भी है पटवारखाना अगर पटवारी आपने सुख सुविधाओं का त्याग कर दे तो आम जनता का भला हो सकता है जरूरत है इंछा शक्ति की और उच्च अधिकारियों के आदेश की जोगसंजोग टाइम्स आम जनता की आवाज बुलंद करने हेतु आवाज उठाता रहेगा ।
RELATED ARTICLES
03 December 2022 03:48 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com