05 February 2022 10:42 AM
बीकानेर। शहर में युवाओ में जुए की लत लगातार बढ़ती ही जा रही है। हालाकि पुलिस जुआरियों पर कार्यवाही की अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाती है। फिर भी कही न कही जुआरियों को शह पर खाकी को हमेशा संदेह के घेरे में ही रखा जाता है। पिछले दिनों पुलिस ने एक घर में छापा मारकर जुआ पकड़ा था उससे नाराज संचालक ने एक युवक को अपने कैसिनों में ले जाकर पीटा।मनीष के बताए अनुसार कोटगेट थाने में दर्ज मामले में युवक मनीष कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार ने सन्नी चायल नामक युवक पर गंभीर आरोपी लगाते हुए मामला दर्ज करवाया कि जब वह डागा बिल्डिग स्थित हनुमान मंदिर के पास गुजर रहा था तभी हनुमान मंदिर के सामने वाली गली में अवैध रुप से जुआ घर संचालन करने वाले सन्नी चायल ने उसे रोक लिया और कहा तुने हमारे यहां छापा पड़वाया है जबकि हम कोटगेट थाने में जुआ संचालन करने की बंधी देते है। फिर भी पुलिस ने शिकायत पर हमारे यहां 10- 12 दिन पहले छापा मारा था। इससे नाराज चायल ने युवक मनीष कुमार को पकडक़र अपने कैसिनों में ले गया और उसके साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया तथा जेब में पड़े 48900 रुपये छीन लिये। पुलिस ने धारा 323, 342, 382 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच उनि शंकर लाल को दी गई है।
जोग संजोग की प्रसाशन से अपील जल्द से जल्द ऐसे काम करके समाज में गन्दगी फेलाने वालो के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कार्यवाही करके छोटे बच्चों के भविष्य को बचाने का सफल प्रयास करे।
बीकानेर। शहर में युवाओ में जुए की लत लगातार बढ़ती ही जा रही है। हालाकि पुलिस जुआरियों पर कार्यवाही की अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाती है। फिर भी कही न कही जुआरियों को शह पर खाकी को हमेशा संदेह के घेरे में ही रखा जाता है। पिछले दिनों पुलिस ने एक घर में छापा मारकर जुआ पकड़ा था उससे नाराज संचालक ने एक युवक को अपने कैसिनों में ले जाकर पीटा।मनीष के बताए अनुसार कोटगेट थाने में दर्ज मामले में युवक मनीष कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार ने सन्नी चायल नामक युवक पर गंभीर आरोपी लगाते हुए मामला दर्ज करवाया कि जब वह डागा बिल्डिग स्थित हनुमान मंदिर के पास गुजर रहा था तभी हनुमान मंदिर के सामने वाली गली में अवैध रुप से जुआ घर संचालन करने वाले सन्नी चायल ने उसे रोक लिया और कहा तुने हमारे यहां छापा पड़वाया है जबकि हम कोटगेट थाने में जुआ संचालन करने की बंधी देते है। फिर भी पुलिस ने शिकायत पर हमारे यहां 10- 12 दिन पहले छापा मारा था। इससे नाराज चायल ने युवक मनीष कुमार को पकडक़र अपने कैसिनों में ले गया और उसके साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया तथा जेब में पड़े 48900 रुपये छीन लिये। पुलिस ने धारा 323, 342, 382 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच उनि शंकर लाल को दी गई है।
जोग संजोग की प्रसाशन से अपील जल्द से जल्द ऐसे काम करके समाज में गन्दगी फेलाने वालो के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कार्यवाही करके छोटे बच्चों के भविष्य को बचाने का सफल प्रयास करे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com