18 February 2024 03:57 PM
चिड़ावा पुलिस की बडी कार्यवाही
दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान मे हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दोनो आरोपीगण किये गिरफ्तार
ज्वैलर्स दुकान से चोरी किये गये माल की 100 प्रतिशत की गई बरामदगी।
घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल की जप्त।
देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशानुसार, गिरधारी लाल शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झुन्झुनू व शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत चिडावा के मार्गदर्शन तथा विनोद सामरिया पु.नि. थानाधिकारी चिड़ावा के निकट सुपरविजन में दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने की वारदात को चुनौती के रूप मे लिया जाकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुये चोरी करने वाले आरोपी केशरदेव सिंह व कुणाल सैनी ऊर्फ कौशल को दिनांक 16-02-2024 को गिरफ्तार किया जाकर चोरी किया गया माल की 100 प्रतिशत बरादमगी की गई एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त की गई।
घटना विवरण :- दिनांक 11.12.2023 को परिवादी प्रदीप कुमार निवासी भुकाना ने रिपोर्ट दी कि मेरी दुकान D.r.jewellers chirawa बिग मार्केट के सामने है आज दिनांक 11/12/2023 को 5.10 मिनट पर मेरे पास एक लडका ग्राहक बनकर आया बोला ring दिखाओ मैने उसको gold ring दिखाई वह उनका मोल भाव करने लगा और फिर उसने और समान दिखाने के लिये कहा मै उसे दिखाने लगा वह चारो rings की फोटो बोला मै घर भेज देता हु फिर वह ओर समान देखने लगा इतने मे उसका एक ओर साथी black कलर की स्पलेण्डर बाइक लेकर आया ओ वह दुकान से रिंग लेकर भाग गया लगभग 16.500gm की 4pic ring gold की लेकर भाग गया वगैरा रिर्पोट पर मुकदमा कायम किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:- घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने की वारदात को गंभीरता से लिया जाकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा आस पास के करीबन 100-125 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये जाकर टीम मे लगे आसूचना अधिकारी अमित सिहाग कानि 759 द्वारा आरोपीगण के आने जाने का रूट का पता लगाया गया व तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़कर घटना का खुलासा करते हुये वारदात करने वाले आरोपी केशरदेव सिंह व कुणाल सैनी ऊर्फ कौशल को सीकर से डिटेन किया जाकर सख्ती से पूछताछ की गई। जिन्होने वारदात करना स्वीकार किया जिस पर दिनांक 16.02.24 को आरोपीगण को गिर0 किया गया। आरोपीगण को दिनांक 17.02.2024 को न्यायालय मे पेश किया जाकर पीसी रिमांड प्राप्त कर घटना के समय काम मे ली गई मोटरसाईकिल को जप्त किया गया एंव ज्वैलर्स की दुकान से चोरी की गई 04 सोने की अंगुठी बरामद की गई।
आरोपीगण ने पूछताछ मे बताया कि उन्होने जयपुर, सीकर, खाटूश्याम,नवलगढ, झुन्झुनू, पिलानी कस्बे मे चोरी करने का प्रयास किया मगर सफल नही हुए व कस्बा मुकुन्दगढ मे चोरी की वारदात की थी। जिसके बाद कस्बा चिड़ावा मे चोरी की वारदात की गई। आरोपीगण ने बताया कि चोरी की वारदात मे हम अपना स्वयं का वाहन उपयोग मे ना लेकर सीकर शहर मे किराये पर मिलने वाली मोटरसाईकिल का उपयोग करते है व दुकान मालिक को बातो मे उलझाकर जेवरात लेकर फरार हो जाते हैं।
गठित टीम-
1. विनोद सामरिया पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना चिडावा।
2. रोहिताश सिंह सउनि पुलिस थाना चिडावा।
3. अनिल कुमार एचसी पुलिस थाना चिडावा।
4. मोहन भूरिया एचसी पुलिस थाना चिडावा।
5. अमित सिहाग आसूचना अधिकारी 759 पुलिस थाना चिडावा।
6. संदीप कुमार कानि. पुलिस थाना चिडावा।
चिड़ावा पुलिस की बडी कार्यवाही
दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान मे हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दोनो आरोपीगण किये गिरफ्तार
ज्वैलर्स दुकान से चोरी किये गये माल की 100 प्रतिशत की गई बरामदगी।
घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल की जप्त।
देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशानुसार, गिरधारी लाल शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झुन्झुनू व शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत चिडावा के मार्गदर्शन तथा विनोद सामरिया पु.नि. थानाधिकारी चिड़ावा के निकट सुपरविजन में दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने की वारदात को चुनौती के रूप मे लिया जाकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुये चोरी करने वाले आरोपी केशरदेव सिंह व कुणाल सैनी ऊर्फ कौशल को दिनांक 16-02-2024 को गिरफ्तार किया जाकर चोरी किया गया माल की 100 प्रतिशत बरादमगी की गई एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त की गई।
घटना विवरण :- दिनांक 11.12.2023 को परिवादी प्रदीप कुमार निवासी भुकाना ने रिपोर्ट दी कि मेरी दुकान D.r.jewellers chirawa बिग मार्केट के सामने है आज दिनांक 11/12/2023 को 5.10 मिनट पर मेरे पास एक लडका ग्राहक बनकर आया बोला ring दिखाओ मैने उसको gold ring दिखाई वह उनका मोल भाव करने लगा और फिर उसने और समान दिखाने के लिये कहा मै उसे दिखाने लगा वह चारो rings की फोटो बोला मै घर भेज देता हु फिर वह ओर समान देखने लगा इतने मे उसका एक ओर साथी black कलर की स्पलेण्डर बाइक लेकर आया ओ वह दुकान से रिंग लेकर भाग गया लगभग 16.500gm की 4pic ring gold की लेकर भाग गया वगैरा रिर्पोट पर मुकदमा कायम किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:- घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने की वारदात को गंभीरता से लिया जाकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा आस पास के करीबन 100-125 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये जाकर टीम मे लगे आसूचना अधिकारी अमित सिहाग कानि 759 द्वारा आरोपीगण के आने जाने का रूट का पता लगाया गया व तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़कर घटना का खुलासा करते हुये वारदात करने वाले आरोपी केशरदेव सिंह व कुणाल सैनी ऊर्फ कौशल को सीकर से डिटेन किया जाकर सख्ती से पूछताछ की गई। जिन्होने वारदात करना स्वीकार किया जिस पर दिनांक 16.02.24 को आरोपीगण को गिर0 किया गया। आरोपीगण को दिनांक 17.02.2024 को न्यायालय मे पेश किया जाकर पीसी रिमांड प्राप्त कर घटना के समय काम मे ली गई मोटरसाईकिल को जप्त किया गया एंव ज्वैलर्स की दुकान से चोरी की गई 04 सोने की अंगुठी बरामद की गई।
आरोपीगण ने पूछताछ मे बताया कि उन्होने जयपुर, सीकर, खाटूश्याम,नवलगढ, झुन्झुनू, पिलानी कस्बे मे चोरी करने का प्रयास किया मगर सफल नही हुए व कस्बा मुकुन्दगढ मे चोरी की वारदात की थी। जिसके बाद कस्बा चिड़ावा मे चोरी की वारदात की गई। आरोपीगण ने बताया कि चोरी की वारदात मे हम अपना स्वयं का वाहन उपयोग मे ना लेकर सीकर शहर मे किराये पर मिलने वाली मोटरसाईकिल का उपयोग करते है व दुकान मालिक को बातो मे उलझाकर जेवरात लेकर फरार हो जाते हैं।
गठित टीम-
1. विनोद सामरिया पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना चिडावा।
2. रोहिताश सिंह सउनि पुलिस थाना चिडावा।
3. अनिल कुमार एचसी पुलिस थाना चिडावा।
4. मोहन भूरिया एचसी पुलिस थाना चिडावा।
5. अमित सिहाग आसूचना अधिकारी 759 पुलिस थाना चिडावा।
6. संदीप कुमार कानि. पुलिस थाना चिडावा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com