04 July 2024 08:46 AM

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में गोल्ड का काम करने वाले युवक इमरान से सोने-चांदी के जेवरात लूट मामले में पुलिस ने लूट को अंजाम देने वालों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने महज दस से बारह घंटे में इस मामले का पटाक्षेप करते हुए करीब आधा दर्जन युवकों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले सभी युवक शहर के अलग अलग क्षेत्रों के बदमाश है। जिन्होंने पहले इमरान की रैकी की। फिर मंगलवार रात चौखूंटी फाटक से बाबूलाल फाटक के रास्ते में एक सूनसान गली में मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात छीनकर ले गए। युवक को जेवरात गोल्ड लोन के लिए किसी ने दिए थे,जिसकी भनक बदमाशों को लग चुकी थी। ये लोग पहले स्कूटी से फरार होना चाह रहे थे लेकिन बाद में एक अन्य गाड़ी से भाग गए। डीएसटी टीम ने कुछ गाडिय़ों के नंबर मौके पर ही निकाल लिए थे। इसके बाद बदमाशों को पकडऩे के लिए टीम रवाना हो गई। पुलिस ने रात में ही युवकों को पकड़ लिया था लेकिन फिलहाल हिरासत में दिखाया है। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को खुलासा करेगी। बुधवार शाम को ही इस संबंध में खुलासा किया जाना था लेकिन कानूनन रूप से मामले को पुख्ता करने के लिए इसे रोक लिया गया।बताया जा रहा है कि पुलिस ने लूटा गया सोना और चांदी भी बरामद कर लिए है। करीब तीन सौ ग्राम सोना और करीब पच्चीस किलो चांदी बरामद की गई है। इतनी ही लूट की गई थी। हालांकि पुलिस ने अधिकृत तौर पर कोई आंकड़ा अब तक नहीं दिया है।
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में गोल्ड का काम करने वाले युवक इमरान से सोने-चांदी के जेवरात लूट मामले में पुलिस ने लूट को अंजाम देने वालों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने महज दस से बारह घंटे में इस मामले का पटाक्षेप करते हुए करीब आधा दर्जन युवकों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले सभी युवक शहर के अलग अलग क्षेत्रों के बदमाश है। जिन्होंने पहले इमरान की रैकी की। फिर मंगलवार रात चौखूंटी फाटक से बाबूलाल फाटक के रास्ते में एक सूनसान गली में मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात छीनकर ले गए। युवक को जेवरात गोल्ड लोन के लिए किसी ने दिए थे,जिसकी भनक बदमाशों को लग चुकी थी। ये लोग पहले स्कूटी से फरार होना चाह रहे थे लेकिन बाद में एक अन्य गाड़ी से भाग गए। डीएसटी टीम ने कुछ गाडिय़ों के नंबर मौके पर ही निकाल लिए थे। इसके बाद बदमाशों को पकडऩे के लिए टीम रवाना हो गई। पुलिस ने रात में ही युवकों को पकड़ लिया था लेकिन फिलहाल हिरासत में दिखाया है। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को खुलासा करेगी। बुधवार शाम को ही इस संबंध में खुलासा किया जाना था लेकिन कानूनन रूप से मामले को पुख्ता करने के लिए इसे रोक लिया गया।बताया जा रहा है कि पुलिस ने लूटा गया सोना और चांदी भी बरामद कर लिए है। करीब तीन सौ ग्राम सोना और करीब पच्चीस किलो चांदी बरामद की गई है। इतनी ही लूट की गई थी। हालांकि पुलिस ने अधिकृत तौर पर कोई आंकड़ा अब तक नहीं दिया है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com