11 April 2022 11:50 AM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार मरूधरा में हालात ये हो चले है कि पानी की सप्लाई के लिए सरकार को वाटर ट्रेन चलानी पड़ रही है। राजस्थान के पाली जिले में जवाई बांध में पानी नगण्य होने के बाद सरकार ने वाटर ट्रेन चलाने के फैसला लिया है। ये ट्रेन जोधपुर से पानी लेकर पाली पहुंचेगी। 15 अप्रैल से चलने वाली इस ट्रेन के दो फेरे करेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल दो स्पेशल वाटर ट्रेन चलाई जाएगी। पाली के लोगों की प्यास बुझाने के लिए रतलाम और कोटा में ट्रेन तैयार है।
जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर शहरी रेलवे में ट्रेन के डब्बों को वॉश कर दिया है। पहले शुरुआत में एक दिन में ट्रेन के दो फेरे होंगे, बाद में 5 फेरे भी किए जा सकेंगे।
हालांकि रेलवे ने ट्रैफिक के चलते अधिकतम 4 फेरे चलाने की अनुमति दी है। एक ट्रेन में 40 बोगी होती है। एक बोगी में 50 हजार लीटर पानी आ पाएगा।
चीफ इंजीनियर सीएम चौहान का कहना है कि जवाई बांध सूखने के कगार पर है, इसलिए पाली में जलसंकट की स्थिति पैदा हो गई है। जवाई बांध मे 6 से 7 एमएलडी, लोकल स्त्रौत से 2-3 एमएलडी और बाकी ट्रेन के जरिए पानी की सप्लाई की जाएगी।
राजस्थान में 222 शहरों की पीएचईडी पानी की सप्लाई करता है, जिसमें से 143 कस्बों में ट्रांसपोर्टशन से पानी की सप्लाई की अनुमति सरकार ने दे दी है। इसके लिए सरकार ने 29.11 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। अभी 14 कस्बो में टैकर्स के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है। पाली के साथ-साथ दौसा, झन्झुनू और अलवर में जलसंकट की स्थिति पैदा हो गई है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार मरूधरा में हालात ये हो चले है कि पानी की सप्लाई के लिए सरकार को वाटर ट्रेन चलानी पड़ रही है। राजस्थान के पाली जिले में जवाई बांध में पानी नगण्य होने के बाद सरकार ने वाटर ट्रेन चलाने के फैसला लिया है। ये ट्रेन जोधपुर से पानी लेकर पाली पहुंचेगी। 15 अप्रैल से चलने वाली इस ट्रेन के दो फेरे करेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल दो स्पेशल वाटर ट्रेन चलाई जाएगी। पाली के लोगों की प्यास बुझाने के लिए रतलाम और कोटा में ट्रेन तैयार है।
जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर शहरी रेलवे में ट्रेन के डब्बों को वॉश कर दिया है। पहले शुरुआत में एक दिन में ट्रेन के दो फेरे होंगे, बाद में 5 फेरे भी किए जा सकेंगे।
हालांकि रेलवे ने ट्रैफिक के चलते अधिकतम 4 फेरे चलाने की अनुमति दी है। एक ट्रेन में 40 बोगी होती है। एक बोगी में 50 हजार लीटर पानी आ पाएगा।
चीफ इंजीनियर सीएम चौहान का कहना है कि जवाई बांध सूखने के कगार पर है, इसलिए पाली में जलसंकट की स्थिति पैदा हो गई है। जवाई बांध मे 6 से 7 एमएलडी, लोकल स्त्रौत से 2-3 एमएलडी और बाकी ट्रेन के जरिए पानी की सप्लाई की जाएगी।
राजस्थान में 222 शहरों की पीएचईडी पानी की सप्लाई करता है, जिसमें से 143 कस्बों में ट्रांसपोर्टशन से पानी की सप्लाई की अनुमति सरकार ने दे दी है। इसके लिए सरकार ने 29.11 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। अभी 14 कस्बो में टैकर्स के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है। पाली के साथ-साथ दौसा, झन्झुनू और अलवर में जलसंकट की स्थिति पैदा हो गई है।
RELATED ARTICLES
12 August 2022 02:22 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com