15 February 2023 09:37 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
नगरपालिका सभागार में सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा की अध्यक्षता में हुई नगरपालिका बोर्ड की बजट बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल 45 करोड़ रुपए से अधिक का बजट पारित हुआ। जिसमें नगरपालिका क्षेत्र में सीवर लाईन,सी.सी.रोड़,प्रकाश व्यवस्था,कर्मचारी कल्याण,गायों के चारे-पानी व पेयजल व्यवस्था हेतु पाईप लाईन बिछाने,हाईमास्क लाईट लगवाने,नगरपालिका में नवीन पद सृजित करने,सफाई कर्मचारियों की भर्ती, 70 फुट ऊंचे तिरंगे हेतु कुल 45 करोड़ रूपये के प्रस्ताव सर्व-सम्मति से पारित किये गये। मून्धड़ा ने कहा कि देशनोक कस्बे के सर्वांगीण विकास में कोई अड़चन आडे नहीं आयेगी।राज्य एवं केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं से नगरवासियों को अधिकाधिक लाभान्वित करवाने को प्रयासरत रहेंगें।
सड़को पर सबसे ज्यादा 8 करोड़ खर्च होंगे
पालिका ने इस बजट में सबसे ज्यादा मद सड़क व यातायात के लिए 8 करोड़ का बजट पारित किया है जिसमे सड़को के निर्माण, मरम्मत,चौड़ीकरण सहित स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। आवश्यक जगहों पर वृक्षारोपण किया जाएगाबजट में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद पर भी पूरा ध्यान दिया गया है इसमें सुसज्जित लाइब्रेरी के लिए 50 लाख व खेल मैदान के लिए 2 करोड़ का बजट पारित किया गया देशनोक में ऑडिटोरियम के लिए 2 करोड़ रूपये का बजट पारित किया गयाइस मौके पर बजट सभा में अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी,सहायक प्रशासनिक अधिकारी रवि कुमार मोदी,कनिष्ठ लेखाकार मूलचंद जोशी,वरिष्ठ सहायक श्री दिनेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, तनुजा कंवर(उपाध्यक्ष), प्रियंका चारण (नेता-प्रतिपक्ष), मनोज नायक, कान्ता देवी, शांतिलाल भूरा, सीतादान बारठ, आवड़दान, चम्पालाल रेगर, रमेश कुमार, हंसाराम, गोपालराम, सहस्त्रकिरण चारण, पवन कुमार, मीना मूंन्धड़ा, मनोज सिंह, जगदीश प्रसाद, गजानन्द स्वामी, चण्डीदान, राधा देवी, नथमल सुराणा, भंवरी देवी, सीमा देवी, मीना बानो, ललिता देवी,अमरचंद सांखला,संदीप,मनोहर दान व नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
नगरपालिका सभागार में सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा की अध्यक्षता में हुई नगरपालिका बोर्ड की बजट बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल 45 करोड़ रुपए से अधिक का बजट पारित हुआ। जिसमें नगरपालिका क्षेत्र में सीवर लाईन,सी.सी.रोड़,प्रकाश व्यवस्था,कर्मचारी कल्याण,गायों के चारे-पानी व पेयजल व्यवस्था हेतु पाईप लाईन बिछाने,हाईमास्क लाईट लगवाने,नगरपालिका में नवीन पद सृजित करने,सफाई कर्मचारियों की भर्ती, 70 फुट ऊंचे तिरंगे हेतु कुल 45 करोड़ रूपये के प्रस्ताव सर्व-सम्मति से पारित किये गये। मून्धड़ा ने कहा कि देशनोक कस्बे के सर्वांगीण विकास में कोई अड़चन आडे नहीं आयेगी।राज्य एवं केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं से नगरवासियों को अधिकाधिक लाभान्वित करवाने को प्रयासरत रहेंगें।
सड़को पर सबसे ज्यादा 8 करोड़ खर्च होंगे
पालिका ने इस बजट में सबसे ज्यादा मद सड़क व यातायात के लिए 8 करोड़ का बजट पारित किया है जिसमे सड़को के निर्माण, मरम्मत,चौड़ीकरण सहित स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। आवश्यक जगहों पर वृक्षारोपण किया जाएगाबजट में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद पर भी पूरा ध्यान दिया गया है इसमें सुसज्जित लाइब्रेरी के लिए 50 लाख व खेल मैदान के लिए 2 करोड़ का बजट पारित किया गया देशनोक में ऑडिटोरियम के लिए 2 करोड़ रूपये का बजट पारित किया गयाइस मौके पर बजट सभा में अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी,सहायक प्रशासनिक अधिकारी रवि कुमार मोदी,कनिष्ठ लेखाकार मूलचंद जोशी,वरिष्ठ सहायक श्री दिनेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, तनुजा कंवर(उपाध्यक्ष), प्रियंका चारण (नेता-प्रतिपक्ष), मनोज नायक, कान्ता देवी, शांतिलाल भूरा, सीतादान बारठ, आवड़दान, चम्पालाल रेगर, रमेश कुमार, हंसाराम, गोपालराम, सहस्त्रकिरण चारण, पवन कुमार, मीना मूंन्धड़ा, मनोज सिंह, जगदीश प्रसाद, गजानन्द स्वामी, चण्डीदान, राधा देवी, नथमल सुराणा, भंवरी देवी, सीमा देवी, मीना बानो, ललिता देवी,अमरचंद सांखला,संदीप,मनोहर दान व नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com