01 April 2022 11:21 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
डीपीआईएएफ- आइकोनिक अवार्ड, डीपीआईएएफ - मिस एंड मिसेज इंडियन कल्चरल फैशन शो और ऑनरेबल डॉक्टरेट डिग्री (सेंट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी यूएसए) का आयोजन किया गया।
यह अवॉर्ड शो 24 मार्च को आलीशान फाइव स्टार होटल होलीडे इन होटल मयूर विहार न्यू दिल्ली में संपूर्ण हुआ।
यह अवार्ड कोरोना काल में, साथ ही समाज व देश के लिए अच्छा काम करने वाले योद्धाओं को दिया गया है। यह अवार्ड प्रस्तुत किया गया था दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्म ऑर्गनाइजेक्शन, जबकि साथ दिया है डीपीआईएएफ -
रोटी एंड कपड़ा बैंक, कल्याणजी जाना यूथ फाउंडेशन, केजे टाकीज ओटीटी प्लेटफार्म, पीएसजे मीडिया विज़न और अनमोल फ़िल्म प्रोडक्शन ने, ब्राइट आउटडोर मीडिया पार्टनर, केजे वाटर, दार्शनिक मुम्बई न्यूज़ पेपर। विशेष अतिथि के रूप में इस प्रोग्राम में आए हुए सम्मानीय मेहमानथे भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला साहेब जी, भारत सरकार के स्टेट मिनिस्टर श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी का आगमन हुआ और इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर श्री कल्याणजी जाना को ढेर सारी आशीर्वाद दीया। मुंबई से आई हुई है तमाम कलाकार वहां पर उपस्थित रहे जैसे कि जाने माने सीनियर एक्टर रजा मुराद उन्हें बेस्ट लीजेंड एक्टर का अवार्ड मिला। जाने माने एक्टर सुरेंद्र पाल को मिला डीपीआईएएफ आइकोनिक अवार्ड। विकास महंगे बेस्ट आइकॉन पर्सनैलिटी एंड एक्टर
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर प्रत्यूष मिश्रा, प्रोड्यूसर एवं एडिटर के रूप में अवार्ड मिला। मालवी मल्होत्रा को बेस्ट आइकोनिक ऎक्ट्रेस का अवार्ड मिला। बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड प्रिया मलिक को दिया गया। डॉ भेरू जैन को बेस्ट मॉडल और सोशल वर्कर का अवार्ड दिया गया। डॉ गौरव शाह को बेस्ट सोशल वर्कर, डॉ अंकिता जाना को बेस्ट मॉडल और डांसर का अवार्ड दिया गया। डॉ अभय बंसल को बेस्ट आइकोनिक बिज़नसमैन का अवार्ड दिया गया।
अलीशा अली खान को बेस्ट आइकोनिक ऎक्ट्रेस (भोजपुरी) का अवार्ड दिया गया। बेस्ट सिंगर म्यूज़िक वीडियो प्रिया भुई को दिया गया उनके अल्बम खुशामदीद के लिए। राहुल खान को बेस्ट शार्ट फ़िल्म डायरेक्टर का खिताब दिया गया। डॉ पियूष सक्सेना, एडवोकेट मसूद अहमद, सृष्टि तिवारी (बेस्ट ऑर्गनाइजर), शिखा अग्रवाल, डॉ योगेश लखानी (ब्राइट) को भी अवार्ड दिया गया।
शो को सिमरन आहूजा ने होस्ट किया, उन्हें बेस्ट एंकर का अवार्ड दिया गया। रंजन कुमार सिंह (बेस्ट आइकोनिक टेलिविजन डायरेक्टर), कोमल वशिष्ठ (बेस्ट सोशल वर्कर), रोहित कुमार जैन, बेस्ट एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट का अवार्ड रविन्द्र कुमार सिंह का अवार्ड मिला। आशना तुलका को मोटिवेशनल मेंटर का अवार्ड मिला। संजय भारद्वाज, श्रीवर्धन (द बेस्ट इकॉनिक एंकर सनसनी), चांदनी सोनी बेस्ट अपकमिंग प्रोड्यूसर,रोहिणी कपूर को वकील के रूप में मिला। परीक्षित बागदी को बेस्ट पॉलिटिकल लीडर का अवार्ड मिला। अजित सोनकर को बेस्ट बिज़नस मैन का अवार्ड मिला।
अशोक मस्ती को मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर।
के डब्ल्यू खान (डीआईजी दिल्ली) को बेस्ट पुलिस ऑफिसर, शंकर सहने को बेस्ट सिंगर और म्यूज़िक डायरेक्टर, शिवेश मिश्रा को बेस्ट भोजपुरी सिंगर, प्रमोद कुमार को बेस्ट फिटनेस कोच, दीपाली शर्मा को बेस्ट सोशल वर्कर, गौरव यादव को बेस्ट पॉलिटिशियन और सोशल वर्कर, हेमंत शर्मा को बेस्ट सोशल वर्कर, सुशील कुमार गुप्ता (एमपी राज्यसभा) को बेस्ट सोशल वर्कर, सोशल वर्कर अजय शर्मा, संजय शर्मा को बेस्ट एक्सपोर्ट बिज़नसमैन, मोरिस भाई को बेस्ट ह्यूमैनिटी अवार्ड, देवराज वृंदा को बेस्ट बिज़नसमैन का अवार्ड मिला।
बॉलीवुड अड्डा के दलविंदर धीमन को बेस्ट एडिटर, प्रीति सिंह को बेस्ट प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, डॉ अजय मोहन सहाय, सोशल व लीगल वर्क, निबेदिता बाशु को बेस्ट कंटेंट क्रिएटर टीवी व ओटीटी 2022, समीर एस ककाड को रोल मॉडल ऑफ इंडिया, जिल ऋतु अग्रवाल को बेस्ट फैशन डिजाइनर 2022, विकास म्हात्रे को बेस्ट आइकॉन पर्सनाल्टी व एक्टर, ताहिर कमाल खान को योद्धा एक्टर, रईस खान को बेस्ट प्रोड्यूसर, शाश्वत सिंह को प्लेबैक सिंगर, दीपक मल्होत्रा को सिंगर का अवार्ड मिला।
श्रवण गुप्ता को बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन, एक्टर व एंकर, सोशल वर्कर डॉ दविंदर कौर संधू, वरुण पाल को बेस्ट आइकॉन ह्यूमन बीइंग 2022 का अवार्ड मिला। गेस्ट ऑफ ऑनर सीनियर ड्रामा किंग नवीन दास थे। अक्षय त्यागी को एक्सेलेंस इन सोशल वर्क का अवार्ड मिला। रोहित कुमार जैन को भी अवार्ड मिला। एडवोकेट मसूद अहमद को अवार्ड भी दिया गया और वह गेस्ट ऑफ ऑनर भी थे। सुशान्त जी को बेस्ट प्लेबैक सिंगर को मिला।कल्याणजी जाना ने कई हस्तियों को स्पेशल थैंक्यू कहा जिनमे भारत सरकार के मंत्री मेरे गुरु जी श्री पुरुषोत्तम रूपाला जी, भारत सरकार के स्टेट मिनिस्टर फग्गन सिंह कुलस्ते जी, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा एमपी श्री सुशील गुप्ता, बीजेपी के विनय चौधरी, बड़ी बहन डॉ आर विजया सरस्वती, डॉ भेरू जैन, लवली वाइफ डॉक्टर अंकिता जाना, एडवोकेट डॉक्टर रविन्द्र सिंह, एडवोकेट एवं डॉ शैलेश दूबे, डॉक्टर अजय सहाय, डॉ गोरख अनिल शाह, दीप्ति सोमपुरा एवं पराग सोमपुरा, नेशनल वाइस प्रेसिडेंट अमित बाम्बुलकर, दिल्ली स्टेट प्रेजिडेंट डॉ अजय शर्मा, दिल्ली यूथ प्रेसिडेंट डॉ मदन दास, राजस्थान के प्रेसीडेंट कुलविंदर सिंह व नरेंद्र सिंह चौधरी, मुम्बई प्रेसिडेंट उत्तम जी,क्रिएटिव हेड महेश जी, सिंगर प्रिया भुई, इंजीनियर अभिषेक जी, सीनियर एक्टर रजा मुराद जी, सुरेंद्र पाल जी, एक्टर विकास म्हात्रे जी, मालवी मल्होत्रा, एंकर सिमरन आहूजा, सृष्टि तिवारी जी, नागिन सीरियल के जाने माने डायरेक्टर रंजन कुमार सिंह, प्रत्यूष मिश्रा (पीएसजे मीडिया विज़न), ब्राइट के योगेश लखानी जी, संजय भारद्वाज, डीएस दोसा फैक्ट्री, ताहिर कमाल खान, रईस खान, कोटा से आए कमल भाई, दानिश भाई, अवार्ड के साथ ही बेहतरीन डीपीआईएएफ- मिस एंड मिसेज इंडियन कल्चरल फैशन शो का आयोजन हुआ। इसमे भारत के 28 राज्य के टूरिज़्म व कल्चर को प्रेजेंट किया गया। यह एक ऐतिहासिक व अनोखा फैशन शो रहा जो इंडिया में अभी तक कहीं नहीं हुआ। 28 राज्यों की सभ्यता, संस्कृति, लोकगीतों को यहां पेश किया गया। भारतीय सभ्यता संस्कृति को जिंदा रखने के लिए कल्याणजी जाना द्वारा यह कोशिश सराहनीय रही।
यह हिंदुस्तान का पहला फैशन शो है जो टूरिज़्म और कला संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है यह हर राज्य में होने जा रहा है। इस शो के एंकर जैज़ थे। डीपीआईएएफ- मिस एंड मिसेज इंडियन कल्चरल फैशन शो की विनर प्रिया भुई हैं। यह फैशन शो सोशल मीडिया में चलने वाली गंदगी को बदल देगा। जो आजकल सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से जो गंदगी मचा है इस गंदगी को साफ करने के लिए यह हमारा नया प्लेटफार्म अभी के युवा पीढ़ी और आने वाले युवा पीढ़ी के लिए। इस काम में आपका भी साथ और आशीर्वाद चाहिए।
मैं कल्याणजी जाना फाउंडर, चेयरमैन एवं ऑर्गेनाइजर तमाम मीडियाकर्मियों का शुक्रिया अदा करता हूं और
दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से मुम्बई शहर में स्ट्रगल करने वाले कलाकारों को ढाई साल तक घर घर तक अनाज पहुंचाने का काम किया गया। इसके साथ साथ डीपीआईएएफ- रोटी एंड कपड़ा बैंक के माध्यम से यह काम किया जा रहा है कि लोगों से कपड़े इकट्ठा करके गांव देहात में जरूरतमंदों को वो कपड़े बांटे जाते हैं। डीपीआईएएफ की पूरी टीम हर सन्डे को अलग अलग पुलिस चौकी, बीएमसी कर्मचारियों, ट्रैफिक पुलिस को सम्मानित करती है। इसके अलावा अंधेरी वेस्ट आदर्श नगर के सिग्नल के पास 8 महीने तक लगातार भंडारा चलाया गया है जिसमे हर रोज़ संघर्ष करने वालों कलाकारों को खाना मिला। ऐसा काम और लोगों को अनाज देना आज भी जारी है।
इसके अलावा दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस के माध्यम से सबसे बड़ा अवार्ड शो 24 नवंबर को होता है दादा साहेब फालके आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स इसके अलावा डीपीआईएएफ -आइकोनिक अवार्ड, डीपीआईएएफ- मिस एंड मिसेज इंडियन कल्चरल फैशन शो के साथ-साथ आगे अब हर एक राज्य मेंडीपीआईएएफ- आइकोनिक- पुलिस अवार्ड होगा। ऐसे कार्यक्रम अभी हर राज्य में किया जाएगाऐसे कार्यक्रम के लिए आप हमें साथ दें साथ मिलकर करें और आशीर्वाद दें।कल्याणजी जाना अपने माता पिता, भगवान, महादेव का भी शुक्रिया अदा अदा किया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
डीपीआईएएफ- आइकोनिक अवार्ड, डीपीआईएएफ - मिस एंड मिसेज इंडियन कल्चरल फैशन शो और ऑनरेबल डॉक्टरेट डिग्री (सेंट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी यूएसए) का आयोजन किया गया।
यह अवॉर्ड शो 24 मार्च को आलीशान फाइव स्टार होटल होलीडे इन होटल मयूर विहार न्यू दिल्ली में संपूर्ण हुआ।
यह अवार्ड कोरोना काल में, साथ ही समाज व देश के लिए अच्छा काम करने वाले योद्धाओं को दिया गया है। यह अवार्ड प्रस्तुत किया गया था दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्म ऑर्गनाइजेक्शन, जबकि साथ दिया है डीपीआईएएफ -
रोटी एंड कपड़ा बैंक, कल्याणजी जाना यूथ फाउंडेशन, केजे टाकीज ओटीटी प्लेटफार्म, पीएसजे मीडिया विज़न और अनमोल फ़िल्म प्रोडक्शन ने, ब्राइट आउटडोर मीडिया पार्टनर, केजे वाटर, दार्शनिक मुम्बई न्यूज़ पेपर। विशेष अतिथि के रूप में इस प्रोग्राम में आए हुए सम्मानीय मेहमानथे भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला साहेब जी, भारत सरकार के स्टेट मिनिस्टर श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी का आगमन हुआ और इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर श्री कल्याणजी जाना को ढेर सारी आशीर्वाद दीया। मुंबई से आई हुई है तमाम कलाकार वहां पर उपस्थित रहे जैसे कि जाने माने सीनियर एक्टर रजा मुराद उन्हें बेस्ट लीजेंड एक्टर का अवार्ड मिला। जाने माने एक्टर सुरेंद्र पाल को मिला डीपीआईएएफ आइकोनिक अवार्ड। विकास महंगे बेस्ट आइकॉन पर्सनैलिटी एंड एक्टर
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर प्रत्यूष मिश्रा, प्रोड्यूसर एवं एडिटर के रूप में अवार्ड मिला। मालवी मल्होत्रा को बेस्ट आइकोनिक ऎक्ट्रेस का अवार्ड मिला। बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड प्रिया मलिक को दिया गया। डॉ भेरू जैन को बेस्ट मॉडल और सोशल वर्कर का अवार्ड दिया गया। डॉ गौरव शाह को बेस्ट सोशल वर्कर, डॉ अंकिता जाना को बेस्ट मॉडल और डांसर का अवार्ड दिया गया। डॉ अभय बंसल को बेस्ट आइकोनिक बिज़नसमैन का अवार्ड दिया गया।
अलीशा अली खान को बेस्ट आइकोनिक ऎक्ट्रेस (भोजपुरी) का अवार्ड दिया गया। बेस्ट सिंगर म्यूज़िक वीडियो प्रिया भुई को दिया गया उनके अल्बम खुशामदीद के लिए। राहुल खान को बेस्ट शार्ट फ़िल्म डायरेक्टर का खिताब दिया गया। डॉ पियूष सक्सेना, एडवोकेट मसूद अहमद, सृष्टि तिवारी (बेस्ट ऑर्गनाइजर), शिखा अग्रवाल, डॉ योगेश लखानी (ब्राइट) को भी अवार्ड दिया गया।
शो को सिमरन आहूजा ने होस्ट किया, उन्हें बेस्ट एंकर का अवार्ड दिया गया। रंजन कुमार सिंह (बेस्ट आइकोनिक टेलिविजन डायरेक्टर), कोमल वशिष्ठ (बेस्ट सोशल वर्कर), रोहित कुमार जैन, बेस्ट एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट का अवार्ड रविन्द्र कुमार सिंह का अवार्ड मिला। आशना तुलका को मोटिवेशनल मेंटर का अवार्ड मिला। संजय भारद्वाज, श्रीवर्धन (द बेस्ट इकॉनिक एंकर सनसनी), चांदनी सोनी बेस्ट अपकमिंग प्रोड्यूसर,रोहिणी कपूर को वकील के रूप में मिला। परीक्षित बागदी को बेस्ट पॉलिटिकल लीडर का अवार्ड मिला। अजित सोनकर को बेस्ट बिज़नस मैन का अवार्ड मिला।
अशोक मस्ती को मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर।
के डब्ल्यू खान (डीआईजी दिल्ली) को बेस्ट पुलिस ऑफिसर, शंकर सहने को बेस्ट सिंगर और म्यूज़िक डायरेक्टर, शिवेश मिश्रा को बेस्ट भोजपुरी सिंगर, प्रमोद कुमार को बेस्ट फिटनेस कोच, दीपाली शर्मा को बेस्ट सोशल वर्कर, गौरव यादव को बेस्ट पॉलिटिशियन और सोशल वर्कर, हेमंत शर्मा को बेस्ट सोशल वर्कर, सुशील कुमार गुप्ता (एमपी राज्यसभा) को बेस्ट सोशल वर्कर, सोशल वर्कर अजय शर्मा, संजय शर्मा को बेस्ट एक्सपोर्ट बिज़नसमैन, मोरिस भाई को बेस्ट ह्यूमैनिटी अवार्ड, देवराज वृंदा को बेस्ट बिज़नसमैन का अवार्ड मिला।
बॉलीवुड अड्डा के दलविंदर धीमन को बेस्ट एडिटर, प्रीति सिंह को बेस्ट प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, डॉ अजय मोहन सहाय, सोशल व लीगल वर्क, निबेदिता बाशु को बेस्ट कंटेंट क्रिएटर टीवी व ओटीटी 2022, समीर एस ककाड को रोल मॉडल ऑफ इंडिया, जिल ऋतु अग्रवाल को बेस्ट फैशन डिजाइनर 2022, विकास म्हात्रे को बेस्ट आइकॉन पर्सनाल्टी व एक्टर, ताहिर कमाल खान को योद्धा एक्टर, रईस खान को बेस्ट प्रोड्यूसर, शाश्वत सिंह को प्लेबैक सिंगर, दीपक मल्होत्रा को सिंगर का अवार्ड मिला।
श्रवण गुप्ता को बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन, एक्टर व एंकर, सोशल वर्कर डॉ दविंदर कौर संधू, वरुण पाल को बेस्ट आइकॉन ह्यूमन बीइंग 2022 का अवार्ड मिला। गेस्ट ऑफ ऑनर सीनियर ड्रामा किंग नवीन दास थे। अक्षय त्यागी को एक्सेलेंस इन सोशल वर्क का अवार्ड मिला। रोहित कुमार जैन को भी अवार्ड मिला। एडवोकेट मसूद अहमद को अवार्ड भी दिया गया और वह गेस्ट ऑफ ऑनर भी थे। सुशान्त जी को बेस्ट प्लेबैक सिंगर को मिला।कल्याणजी जाना ने कई हस्तियों को स्पेशल थैंक्यू कहा जिनमे भारत सरकार के मंत्री मेरे गुरु जी श्री पुरुषोत्तम रूपाला जी, भारत सरकार के स्टेट मिनिस्टर फग्गन सिंह कुलस्ते जी, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा एमपी श्री सुशील गुप्ता, बीजेपी के विनय चौधरी, बड़ी बहन डॉ आर विजया सरस्वती, डॉ भेरू जैन, लवली वाइफ डॉक्टर अंकिता जाना, एडवोकेट डॉक्टर रविन्द्र सिंह, एडवोकेट एवं डॉ शैलेश दूबे, डॉक्टर अजय सहाय, डॉ गोरख अनिल शाह, दीप्ति सोमपुरा एवं पराग सोमपुरा, नेशनल वाइस प्रेसिडेंट अमित बाम्बुलकर, दिल्ली स्टेट प्रेजिडेंट डॉ अजय शर्मा, दिल्ली यूथ प्रेसिडेंट डॉ मदन दास, राजस्थान के प्रेसीडेंट कुलविंदर सिंह व नरेंद्र सिंह चौधरी, मुम्बई प्रेसिडेंट उत्तम जी,क्रिएटिव हेड महेश जी, सिंगर प्रिया भुई, इंजीनियर अभिषेक जी, सीनियर एक्टर रजा मुराद जी, सुरेंद्र पाल जी, एक्टर विकास म्हात्रे जी, मालवी मल्होत्रा, एंकर सिमरन आहूजा, सृष्टि तिवारी जी, नागिन सीरियल के जाने माने डायरेक्टर रंजन कुमार सिंह, प्रत्यूष मिश्रा (पीएसजे मीडिया विज़न), ब्राइट के योगेश लखानी जी, संजय भारद्वाज, डीएस दोसा फैक्ट्री, ताहिर कमाल खान, रईस खान, कोटा से आए कमल भाई, दानिश भाई, अवार्ड के साथ ही बेहतरीन डीपीआईएएफ- मिस एंड मिसेज इंडियन कल्चरल फैशन शो का आयोजन हुआ। इसमे भारत के 28 राज्य के टूरिज़्म व कल्चर को प्रेजेंट किया गया। यह एक ऐतिहासिक व अनोखा फैशन शो रहा जो इंडिया में अभी तक कहीं नहीं हुआ। 28 राज्यों की सभ्यता, संस्कृति, लोकगीतों को यहां पेश किया गया। भारतीय सभ्यता संस्कृति को जिंदा रखने के लिए कल्याणजी जाना द्वारा यह कोशिश सराहनीय रही।
यह हिंदुस्तान का पहला फैशन शो है जो टूरिज़्म और कला संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है यह हर राज्य में होने जा रहा है। इस शो के एंकर जैज़ थे। डीपीआईएएफ- मिस एंड मिसेज इंडियन कल्चरल फैशन शो की विनर प्रिया भुई हैं। यह फैशन शो सोशल मीडिया में चलने वाली गंदगी को बदल देगा। जो आजकल सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से जो गंदगी मचा है इस गंदगी को साफ करने के लिए यह हमारा नया प्लेटफार्म अभी के युवा पीढ़ी और आने वाले युवा पीढ़ी के लिए। इस काम में आपका भी साथ और आशीर्वाद चाहिए।
मैं कल्याणजी जाना फाउंडर, चेयरमैन एवं ऑर्गेनाइजर तमाम मीडियाकर्मियों का शुक्रिया अदा करता हूं और
दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से मुम्बई शहर में स्ट्रगल करने वाले कलाकारों को ढाई साल तक घर घर तक अनाज पहुंचाने का काम किया गया। इसके साथ साथ डीपीआईएएफ- रोटी एंड कपड़ा बैंक के माध्यम से यह काम किया जा रहा है कि लोगों से कपड़े इकट्ठा करके गांव देहात में जरूरतमंदों को वो कपड़े बांटे जाते हैं। डीपीआईएएफ की पूरी टीम हर सन्डे को अलग अलग पुलिस चौकी, बीएमसी कर्मचारियों, ट्रैफिक पुलिस को सम्मानित करती है। इसके अलावा अंधेरी वेस्ट आदर्श नगर के सिग्नल के पास 8 महीने तक लगातार भंडारा चलाया गया है जिसमे हर रोज़ संघर्ष करने वालों कलाकारों को खाना मिला। ऐसा काम और लोगों को अनाज देना आज भी जारी है।
इसके अलावा दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस के माध्यम से सबसे बड़ा अवार्ड शो 24 नवंबर को होता है दादा साहेब फालके आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स इसके अलावा डीपीआईएएफ -आइकोनिक अवार्ड, डीपीआईएएफ- मिस एंड मिसेज इंडियन कल्चरल फैशन शो के साथ-साथ आगे अब हर एक राज्य मेंडीपीआईएएफ- आइकोनिक- पुलिस अवार्ड होगा। ऐसे कार्यक्रम अभी हर राज्य में किया जाएगाऐसे कार्यक्रम के लिए आप हमें साथ दें साथ मिलकर करें और आशीर्वाद दें।कल्याणजी जाना अपने माता पिता, भगवान, महादेव का भी शुक्रिया अदा अदा किया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com