19 August 2024 07:24 PM
चैंबर में घुस इस डॉक्टर पर चाकू से हमले का प्रयास
बीकानेर। शहर के जाने माने ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ बी एल स्वामी पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर सदर थाने में मामला भी दर्ज हुआ है। सार्दुलगंज स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर का प्रबंधन देख रहे भीमाराम सैनी ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि रविवार को नोखा रोड निवासी तुलसीराम शर्मा और उसका बेटा डॉ.बीएल स्वामी के चैंबर में आये और पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी,इस दौरान एक जने ने चाकू निकाल लिया और जानलेवा वार करने का प्रयास किया तभी मौके पर आये सुरक्षा कर्मियों और चैंबर के बाहर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर डॉक्टर को बचा लिया वरना दोनों जने चाकू घोंप देते। इस पिता पुत्र ने मरीजों की टेबल पर रखी फाइलेें भी फाड दी तथा सामान बिखेर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। सोमवार को सुबह पुलिस ने अस्पताल परिसर का मौका मुआयना किया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। इस घटनाक्रम को लेकर चिकित्सकों में रोष है।
चैंबर में घुस इस डॉक्टर पर चाकू से हमले का प्रयास
बीकानेर। शहर के जाने माने ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ बी एल स्वामी पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर सदर थाने में मामला भी दर्ज हुआ है। सार्दुलगंज स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर का प्रबंधन देख रहे भीमाराम सैनी ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि रविवार को नोखा रोड निवासी तुलसीराम शर्मा और उसका बेटा डॉ.बीएल स्वामी के चैंबर में आये और पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी,इस दौरान एक जने ने चाकू निकाल लिया और जानलेवा वार करने का प्रयास किया तभी मौके पर आये सुरक्षा कर्मियों और चैंबर के बाहर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर डॉक्टर को बचा लिया वरना दोनों जने चाकू घोंप देते। इस पिता पुत्र ने मरीजों की टेबल पर रखी फाइलेें भी फाड दी तथा सामान बिखेर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। सोमवार को सुबह पुलिस ने अस्पताल परिसर का मौका मुआयना किया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। इस घटनाक्रम को लेकर चिकित्सकों में रोष है।
RELATED ARTICLES
02 August 2022 09:16 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com