19 June 2021 09:21 AM
बीकानेर, विधवा महिला को अलग-अलग नम्बरों से अश्लील मैसेज भेजकर लज्जा भंग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने जांच के दौरान आज एक टीम को झुंझुनूं भेजा।
पुलिस ने झुझुनूं से मेहदी हसन निवासी झुझुनूं को गिरफ्तार किया और बीकानेर लाकर पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। बता दे कि 3 जून को प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे अलग-अलग नम्बरों से अश्लील मेसेज भेजता है और जान से मारने की धमकी दे रहा है।
मामला : बीकानेर में पिछले काफी दिनों से एक विधवा महिला (पति की मृत्यु जनवरी 2021 मे हो गई थी) को कोई अंजान मोबाइल नंबरों से अश्लील मैसेज, फोन करना, अश्लील शब्द बोलना, अश्लील फोटो भेजकर युवती का जीना हराम कर रखा था। आखिर में लाख कोशिशों के बावजूद नहीं माना तो महिला परेशान होकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। युवती ने महिला कॉन्स्टेबल को सारी बात बताई और महिला कांस्टेबल के सामने ही वीडियो काॅल किया तो वह अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा। युवती ने अपने परिवारजनों को पूछा ये नम्बर किसके है किसी को भी नही पता होने के बाद युवती ने नयाशहर में मामला दर्ज करवा दिया। ऐसे में नयाशहर पुलिश ने इस गुथी को सुलझाकर 17 जून को युवक मेहंदी हसन को गिरफ्तार कर लिया जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेश करते ही जैसी हो गया, युवती ने बताया ये पहली बार नही कई बार ऐसी हरकत कर चुका है।बिसाऊ झुंझुनु निवासी आरोपी मेंहदी हसन के पिता मानवर अली एक पत्रकार है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पता चला ये आदतन है और एक नही कई महिलाओं को भेजकर तंग परेशांन करता है।बीकानेर युवती के पास फोन आया तो काफी दिनों तक इसका पता लगाते रहे। आखिर नयाशहर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज।लेकिन पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती के दूर के पारिवारिक रिश्ते में देवर लगता हैं। पारिवारिक लोगों का कहना है कि अगर आरोपी युवक जमानत पर रिहा होकर आता है तो युवती को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा ऐसे में युवती को पुलिस सुरक्षा तुरन्त दी जाए।
अज्ञात मुल्जिम की तलाश करने मे साईबर सेल प्रभारी दिपक यादव हैडकानि पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला बीकानेर की विशेष भुमिका रही है ।
अज्ञात मुल्जिम को गिरफतार करने वाली टीम के सदस्य :
01. गोविन्दसिह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर।
02. सुभाष यादव सउनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर।
03. दीपक यादव हैडकानि प्रभारी साईबर सेल जिला बीकानेर।
04. मोहनलाल कानि 421 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर।
05. मनोज कुमार कानि 762 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
बीकानेर, विधवा महिला को अलग-अलग नम्बरों से अश्लील मैसेज भेजकर लज्जा भंग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने जांच के दौरान आज एक टीम को झुंझुनूं भेजा।
पुलिस ने झुझुनूं से मेहदी हसन निवासी झुझुनूं को गिरफ्तार किया और बीकानेर लाकर पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। बता दे कि 3 जून को प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे अलग-अलग नम्बरों से अश्लील मेसेज भेजता है और जान से मारने की धमकी दे रहा है।
मामला : बीकानेर में पिछले काफी दिनों से एक विधवा महिला (पति की मृत्यु जनवरी 2021 मे हो गई थी) को कोई अंजान मोबाइल नंबरों से अश्लील मैसेज, फोन करना, अश्लील शब्द बोलना, अश्लील फोटो भेजकर युवती का जीना हराम कर रखा था। आखिर में लाख कोशिशों के बावजूद नहीं माना तो महिला परेशान होकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। युवती ने महिला कॉन्स्टेबल को सारी बात बताई और महिला कांस्टेबल के सामने ही वीडियो काॅल किया तो वह अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा। युवती ने अपने परिवारजनों को पूछा ये नम्बर किसके है किसी को भी नही पता होने के बाद युवती ने नयाशहर में मामला दर्ज करवा दिया। ऐसे में नयाशहर पुलिश ने इस गुथी को सुलझाकर 17 जून को युवक मेहंदी हसन को गिरफ्तार कर लिया जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेश करते ही जैसी हो गया, युवती ने बताया ये पहली बार नही कई बार ऐसी हरकत कर चुका है।बिसाऊ झुंझुनु निवासी आरोपी मेंहदी हसन के पिता मानवर अली एक पत्रकार है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पता चला ये आदतन है और एक नही कई महिलाओं को भेजकर तंग परेशांन करता है।बीकानेर युवती के पास फोन आया तो काफी दिनों तक इसका पता लगाते रहे। आखिर नयाशहर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज।लेकिन पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती के दूर के पारिवारिक रिश्ते में देवर लगता हैं। पारिवारिक लोगों का कहना है कि अगर आरोपी युवक जमानत पर रिहा होकर आता है तो युवती को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा ऐसे में युवती को पुलिस सुरक्षा तुरन्त दी जाए।
अज्ञात मुल्जिम की तलाश करने मे साईबर सेल प्रभारी दिपक यादव हैडकानि पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला बीकानेर की विशेष भुमिका रही है ।
अज्ञात मुल्जिम को गिरफतार करने वाली टीम के सदस्य :
01. गोविन्दसिह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर।
02. सुभाष यादव सउनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर।
03. दीपक यादव हैडकानि प्रभारी साईबर सेल जिला बीकानेर।
04. मोहनलाल कानि 421 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर।
05. मनोज कुमार कानि 762 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
RELATED ARTICLES
09 March 2022 12:18 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com