22 May 2021 10:37 PM
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर, 22 मई । बीकानेर की अमेरिका प्रवासी आईटी इंजीनियर रुचि चौधरी ने कोविड मरीजों के इलाज हेतु पीबीएम अस्पताल में 4 बाईपेप, 4 सी पेप और 10 ऑक्सी फ्लोमीटर भेंट किए। इससे पूर्व रुचि ने गत 12 मई को 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेंट किये थे। रुचि ने बताया कि आवश्कतानुसार भविष्य में भी पीबीएम अस्पताल में मदद की जाएगी। इस अवसर पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने कहा कि रुचि चौधरी का यह योगदान अस्पताल के लिए बहुमूल्य है। एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ0 सोनाली धवन ने कहा कि बाइपेप और सीपेप ओर ऑक्सी फ्लो मीटर कोविड मरीज़ों के ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए फायदेमंद है। उन्होंने रुचि को धन्यवाद प्रमाण पत्र भेंट किया। ट्रॉमा सेंटर सीएमओ डॉ. एलके कपिल ने बताया कि अमेरिका में आईटी इंजीनियर रुचि के मन मे अपनी मातृभूमि के प्रति विशेष प्रेम और सम्मान है। बीकानेर में कोविड मरीजों के इलाज के लिए उनका जज्बा अनुकरणीय है। इस अवसर पर एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली धवन, रुचि के पिता आसूसिंह, बहन प्रो. मोनिका चौधरी, भाई तरुण, डॉ. एलके कपिल उपस्थित थे।
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर, 22 मई । बीकानेर की अमेरिका प्रवासी आईटी इंजीनियर रुचि चौधरी ने कोविड मरीजों के इलाज हेतु पीबीएम अस्पताल में 4 बाईपेप, 4 सी पेप और 10 ऑक्सी फ्लोमीटर भेंट किए। इससे पूर्व रुचि ने गत 12 मई को 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेंट किये थे। रुचि ने बताया कि आवश्कतानुसार भविष्य में भी पीबीएम अस्पताल में मदद की जाएगी। इस अवसर पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने कहा कि रुचि चौधरी का यह योगदान अस्पताल के लिए बहुमूल्य है। एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ0 सोनाली धवन ने कहा कि बाइपेप और सीपेप ओर ऑक्सी फ्लो मीटर कोविड मरीज़ों के ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए फायदेमंद है। उन्होंने रुचि को धन्यवाद प्रमाण पत्र भेंट किया। ट्रॉमा सेंटर सीएमओ डॉ. एलके कपिल ने बताया कि अमेरिका में आईटी इंजीनियर रुचि के मन मे अपनी मातृभूमि के प्रति विशेष प्रेम और सम्मान है। बीकानेर में कोविड मरीजों के इलाज के लिए उनका जज्बा अनुकरणीय है। इस अवसर पर एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली धवन, रुचि के पिता आसूसिंह, बहन प्रो. मोनिका चौधरी, भाई तरुण, डॉ. एलके कपिल उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com