02 November 2022 12:47 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर जोधपुर के डांगियावास थाना पुलिस और जिला विशेष टीम डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार को सालवा कला में दबिश दी और दो युवकों को गिरफ्तार कर 3 अवैध पिस्तौल जब्त कि दोनों युवक बीकानेर से हथियार सप्लाई करने के लिए आए हुए थे ।पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि बीकानेर का सक्रिय रूप से हथियार सप्लायर पवन सिंह के डांगियावास में होने की सूचना मिली डीएसटी के हेड कांस्टेबल ओमाराम की पुख्ता सूचना पर तलाश शुरू कर दी गई दोनों के सालवा कला में होने की जानकारी का पता लगा थानाधिकारी कन्हैया लाल व डीएसटी प्रभारी एएसआई दिनेश डांगी के नेतृत्व में पुलिस ने सालवा कला में दबिश दी और हुलीये के अनुसार बीकानेर में देशनोक थाना क्षेत्र पलना निवासी पवन सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र नारायण जाट और नोखा थाना क्षेत्र विकास निवासी कमल चंद उम्र 18 वर्ष पुत्र पूनम राम नायक को हिरासत में लिया तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तीन पिस्तौल जप्त की गई है मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है थानाधिकारी कन्हैया लाल के अनुसार आरोपी पवन सिंह हथियार का सक्रिय सप्लायर है उसके खिलाफ बीकानेर में कई मामले दर्ज हैं जब तक हथियार के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर जोधपुर के डांगियावास थाना पुलिस और जिला विशेष टीम डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार को सालवा कला में दबिश दी और दो युवकों को गिरफ्तार कर 3 अवैध पिस्तौल जब्त कि दोनों युवक बीकानेर से हथियार सप्लाई करने के लिए आए हुए थे ।पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि बीकानेर का सक्रिय रूप से हथियार सप्लायर पवन सिंह के डांगियावास में होने की सूचना मिली डीएसटी के हेड कांस्टेबल ओमाराम की पुख्ता सूचना पर तलाश शुरू कर दी गई दोनों के सालवा कला में होने की जानकारी का पता लगा थानाधिकारी कन्हैया लाल व डीएसटी प्रभारी एएसआई दिनेश डांगी के नेतृत्व में पुलिस ने सालवा कला में दबिश दी और हुलीये के अनुसार बीकानेर में देशनोक थाना क्षेत्र पलना निवासी पवन सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र नारायण जाट और नोखा थाना क्षेत्र विकास निवासी कमल चंद उम्र 18 वर्ष पुत्र पूनम राम नायक को हिरासत में लिया तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तीन पिस्तौल जप्त की गई है मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है थानाधिकारी कन्हैया लाल के अनुसार आरोपी पवन सिंह हथियार का सक्रिय सप्लायर है उसके खिलाफ बीकानेर में कई मामले दर्ज हैं जब तक हथियार के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com