01 February 2023 08:24 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर, युवा गो सेवा सीमिति द्वारा गो नंदी पूजन का प्रोग्राम का आयोजन बडे धूम धाम से किया गया युवा गौ सेवा समिति बीकानेर के स्थापना दिवस पर अध्यक्ष धनपत मारू के नेतृत्व में आज महामंडलेश्वर सरजू दास महाराज व ग्द्धपति मुस्कान बाईसा की पूरी टीम , पूजा मोहता,नरेश गोयल के हाथो से गौमाता व नंदी महाराज का पूजन किया गया और गौ माता के लिए हरा चारा वह लापसी का भोजन करवाया गया जिसमें गौ भक्त साथ और गणमान्य लोग मोज़ूद रहे पूनम सिंह, सुंदर बिश्नोई, महावीर , अशोक , भजनलाल, राकेश, कमल, भुवनेश, सुरेश, नवीन, रोहित, हजारी, राकेश, नवीन , पुखराज और अनेकों गौ भक्त साथी मोजूद रहे और सेवा में तत्पर रहे
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर, युवा गो सेवा सीमिति द्वारा गो नंदी पूजन का प्रोग्राम का आयोजन बडे धूम धाम से किया गया युवा गौ सेवा समिति बीकानेर के स्थापना दिवस पर अध्यक्ष धनपत मारू के नेतृत्व में आज महामंडलेश्वर सरजू दास महाराज व ग्द्धपति मुस्कान बाईसा की पूरी टीम , पूजा मोहता,नरेश गोयल के हाथो से गौमाता व नंदी महाराज का पूजन किया गया और गौ माता के लिए हरा चारा वह लापसी का भोजन करवाया गया जिसमें गौ भक्त साथ और गणमान्य लोग मोज़ूद रहे पूनम सिंह, सुंदर बिश्नोई, महावीर , अशोक , भजनलाल, राकेश, कमल, भुवनेश, सुरेश, नवीन, रोहित, हजारी, राकेश, नवीन , पुखराज और अनेकों गौ भक्त साथी मोजूद रहे और सेवा में तत्पर रहे
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com