28 December 2021 12:25 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के नागौर जिले में सदर थाना क्षेत्र के मालगाव में देर रात्रि सोमवार को नानी दोहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, वारदात के वक्त नानी दोहिता घर में अकेले थे और मृतका का पति किसी कारण नागौर गया हुआ था वही बेटा जोधियासर में मेडिकल की दुकान पर था, और उसकी पत्नी बच्चों समेत पियर में थी, देर रात थी जब घरवाले घर आए तो दोनों की लाशें लहूलुहान हालत में मिली। घटना की सूचना मिलते ही नागौर के सीईओ सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, और दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए, परिजनों ने घर में लूट का शक बताया है, क्योंकि घर से ₹7 लाख रुपए भी गायब है, मामले के बारे में नागौर सीईओ विनोद कुमार सीपा ने जानकारी देते हुए बताया कि धापू देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी धर्माराम ढाका और उनके दोहिता नरेंद्र पुत्र शिवलाल निवासी कालरा उम्र 18 वर्ष, दोनों की हत्या का मामला सामने आया है, दोनों के सर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था फिलहाल हत्या वजह लूट का संदेह है मामले की जांच चल रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के नागौर जिले में सदर थाना क्षेत्र के मालगाव में देर रात्रि सोमवार को नानी दोहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, वारदात के वक्त नानी दोहिता घर में अकेले थे और मृतका का पति किसी कारण नागौर गया हुआ था वही बेटा जोधियासर में मेडिकल की दुकान पर था, और उसकी पत्नी बच्चों समेत पियर में थी, देर रात थी जब घरवाले घर आए तो दोनों की लाशें लहूलुहान हालत में मिली। घटना की सूचना मिलते ही नागौर के सीईओ सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, और दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए, परिजनों ने घर में लूट का शक बताया है, क्योंकि घर से ₹7 लाख रुपए भी गायब है, मामले के बारे में नागौर सीईओ विनोद कुमार सीपा ने जानकारी देते हुए बताया कि धापू देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी धर्माराम ढाका और उनके दोहिता नरेंद्र पुत्र शिवलाल निवासी कालरा उम्र 18 वर्ष, दोनों की हत्या का मामला सामने आया है, दोनों के सर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था फिलहाल हत्या वजह लूट का संदेह है मामले की जांच चल रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com