17 June 2022 11:59 AM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
*गुमशुदा की तलाश*
*श्रीमती शांति देवी पत्नी जीतमल बांठिया* निवासी देशनोक जो की दिनांक 16 जून 2022 को सुबह देशनोक से बीकानेर जाने वाली सिटी बस में सुबह 9-45 से 10:15 के बीच बस में बैठ कर रवाना हुई थी। लेकिन गंगाशहर नहीं पहुंची, परिजनों के अनुसार उन्होंने गंगाशहर तथा उसके आसपास सभी जगह पर तलाश कर लिया है। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा है, उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहन रखी है तथा हाथ में 3-4 बैग थे। किसी भी सज्जन को इनके संबंध में कोई जानकारी मिले तो निम्न पते पर सूचित करें। आपकी बड़ी मेहरबानी होगी
जीतमल बांठिया
आंचलियो का बास देशनोक मोबाइल नंबर 9680 942001
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
गुमशुदा की तलाश
श्रीमती शांति देवी पत्नी जीतमल बांठिया
निवासी देशनोक जो की दिनांक 16 जून 2022 को सुबह देशनोक से बीकानेर जाने वाली सिटी बस में सुबह 9-45 से 10:15 के बीच बस में बैठ कर रवाना हुई थी। लेकिन गंगाशहर नहीं पहुंची, परिजनों के अनुसार उन्होंने गंगाशहर तथा उसके आसपास सभी जगह पर तलाश कर लिया है। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा है, उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहन रखी है तथा हाथ में 3-4 बैग थे। किसी भी सज्जन को इनके संबंध में कोई जानकारी मिले तो निम्न पते पर सूचित करें। आपकी बड़ी मेहरबानी होगी
जीतमल बांठिया
आंचलियो का बास देशनोक मोबाइल नंबर 9680 942001
RELATED ARTICLES
24 January 2022 01:03 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com