28 January 2022 12:32 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर।राजस्थान में संक्रमण दर बढ़कर एक ही दिन में डबल हो गई। हर दूसरा सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में लिए गए 20083 सैंपल में से 9227 पॉजिटिव मिले। यह हाल तब है कि जब एक दिन में 40 हजार सैंपल कम लिए गए। बुधवार को 66000 सैंपल लिए गए थे। बुधवार जितनी ही सैंपलिंग होती तो पॉजिटिव का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच सकता था, क्योंकि राज्य में आज संक्रमण की दर 46 फीसदी है, जो कल के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है।
वहीं, पिछले 24 घंटे के कोरोना से 20 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में 8 मरीजों की मौत हो गई। झुंझुनूं में 2 और अलवर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर और सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से जारी रिपोर्ट देखें तो गुरुवार को सबसे ज्यादा 2075 केस जयपुर में मिले। जयपुर के अलावा अलवर में 1192, गंगानगर 719, जोधपुर 641, भीलवाड़ा 437, डूंगरपुर 386, अजमेर 385 और उदयपुर में 332 केस मिले। राज्य में भले ही केस कम हो रहे हो, लेकिन संक्रमण की दर अब भी चिंताजनक है।
16 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर
राजस्थान में राहत की बात ये है कि आज पूरे राज्य में 16 हजार 87 मरीज रिकवर हुए हैं। इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार से घटकर 87 हजार 268 पर आ गई। करौली, सिरोही, झालावाड़, जालौर, जैसलमेर, दौसा, चूरू, बूंदी और बारां ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केसों की संख्या 1000 से कम है। सबसे ज्यादा 23 हजार 473 एक्टिव केस जयपुर जिले में हैं।
जयपुर में हर तीसरा सैंपल पॉजिटिव
जयपुर में आज कोरोना के 2075 नये केस मिले। पूरे जिले में कुल 5 हजार 810 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से हर तीसरा सैंपल पॉजिटिव निकला। जयपुर में एरियावाइज केस देखे तो सबसे ज्यादा 87 केस वैशाली नगर में मिले हैं।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर।राजस्थान में संक्रमण दर बढ़कर एक ही दिन में डबल हो गई। हर दूसरा सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में लिए गए 20083 सैंपल में से 9227 पॉजिटिव मिले। यह हाल तब है कि जब एक दिन में 40 हजार सैंपल कम लिए गए। बुधवार को 66000 सैंपल लिए गए थे। बुधवार जितनी ही सैंपलिंग होती तो पॉजिटिव का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच सकता था, क्योंकि राज्य में आज संक्रमण की दर 46 फीसदी है, जो कल के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है।
वहीं, पिछले 24 घंटे के कोरोना से 20 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में 8 मरीजों की मौत हो गई। झुंझुनूं में 2 और अलवर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर और सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से जारी रिपोर्ट देखें तो गुरुवार को सबसे ज्यादा 2075 केस जयपुर में मिले। जयपुर के अलावा अलवर में 1192, गंगानगर 719, जोधपुर 641, भीलवाड़ा 437, डूंगरपुर 386, अजमेर 385 और उदयपुर में 332 केस मिले। राज्य में भले ही केस कम हो रहे हो, लेकिन संक्रमण की दर अब भी चिंताजनक है।
16 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर
राजस्थान में राहत की बात ये है कि आज पूरे राज्य में 16 हजार 87 मरीज रिकवर हुए हैं। इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार से घटकर 87 हजार 268 पर आ गई। करौली, सिरोही, झालावाड़, जालौर, जैसलमेर, दौसा, चूरू, बूंदी और बारां ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केसों की संख्या 1000 से कम है। सबसे ज्यादा 23 हजार 473 एक्टिव केस जयपुर जिले में हैं।
जयपुर में हर तीसरा सैंपल पॉजिटिव
जयपुर में आज कोरोना के 2075 नये केस मिले। पूरे जिले में कुल 5 हजार 810 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से हर तीसरा सैंपल पॉजिटिव निकला। जयपुर में एरियावाइज केस देखे तो सबसे ज्यादा 87 केस वैशाली नगर में मिले हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com