17 August 2022 01:10 PM

बीकानेर। जालंधर की युवती के प्रेम विवाह से नाराज उसके भाई और तीन अन्य ने मंगलवार को युवती का अपहरण कर लिया। युवती का पति जिले के घड़साना इलाके का रहने वाला है। मंगलवार को युवती का भाई और तीन अन्य उसके घर आए। कुछ देर परिवार के लोगों से बातचीत की और फिर युवती को जबर्दस्ती कार में डालकर अपने घर जालंधर ले गए। युवती के पति ने मंगलवार को इस संबंध में घड़साना थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसमें साले और तीन अन्य पर पत्नी का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया गया है।
यह था मामला
कस्बे के सुंदर कॉलोनी निवासी प्रिंस का कुछ समय से जालंधर में पीएपी चौक के पास रहने वाली युवती अरुणदीप कौर से प्रेम प्रसंग था। पिछले दिनों युवक प्रिंस ने ससुराल पक्ष को बिना बताए अरुणदीप से प्रेम विवाह कर लिया। विवाह के बाद अरुणदीप अपने ससुराल घड़साना में रहने लगी। इसकी जानकारी अरुणदीप के पीहर वालों को पिछले दिनों मिली। इस पर मंगलवार को अरुणदीप का भाई अर्शदीप अपने तीन साथियों के साथ घड़साना आया और प्रिंस के परिवार वालों से मिला। प्रिंस का आरोप है कि इसके बाद अरुणदीप का भाई अर्शदीप जबर्दस्ती उसे कार में बैठाकर ले गया।
बीकानेर। जालंधर की युवती के प्रेम विवाह से नाराज उसके भाई और तीन अन्य ने मंगलवार को युवती का अपहरण कर लिया। युवती का पति जिले के घड़साना इलाके का रहने वाला है। मंगलवार को युवती का भाई और तीन अन्य उसके घर आए। कुछ देर परिवार के लोगों से बातचीत की और फिर युवती को जबर्दस्ती कार में डालकर अपने घर जालंधर ले गए। युवती के पति ने मंगलवार को इस संबंध में घड़साना थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसमें साले और तीन अन्य पर पत्नी का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया गया है।
यह था मामला
कस्बे के सुंदर कॉलोनी निवासी प्रिंस का कुछ समय से जालंधर में पीएपी चौक के पास रहने वाली युवती अरुणदीप कौर से प्रेम प्रसंग था। पिछले दिनों युवक प्रिंस ने ससुराल पक्ष को बिना बताए अरुणदीप से प्रेम विवाह कर लिया। विवाह के बाद अरुणदीप अपने ससुराल घड़साना में रहने लगी। इसकी जानकारी अरुणदीप के पीहर वालों को पिछले दिनों मिली। इस पर मंगलवार को अरुणदीप का भाई अर्शदीप अपने तीन साथियों के साथ घड़साना आया और प्रिंस के परिवार वालों से मिला। प्रिंस का आरोप है कि इसके बाद अरुणदीप का भाई अर्शदीप जबर्दस्ती उसे कार में बैठाकर ले गया।
RELATED ARTICLES
21 January 2024 01:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com