22 February 2022 12:40 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बड़ी खबर इंदौर के चंदन नगर से है जहां पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है गिरोह महिलाओं को कैटरिंग का काम दिलाने के बहाने राजस्थान में ले जाकर बेच देता था पकड़े गए तीन सदस्यों ने हैरान करने वाले खुलासे किए आरोपियों में उज्जैन की एक महिला और पुरुष शामिल है आरोप यह है कि एक व्यक्ति को काम दिलाने का झांसा देकर राजस्थान शादी कराने के लिए ढाई लाख रुपए में बेच दिया और आशंका है कि सभी आरोपी लड़कियों को बेचने वाले बड़े गिरोह से जुड़े हैं चंदन नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने बताया कि युवती के माता-पिता 16 फरवरी को थाने में बेटी को भगा ले जाने और राजस्थान में बेचने की शिकायत दर्ज करवाई थी माता-पिता की रिपोर्ट आरोपी अंकित पाटीदार समरथ पाटीदार निवासी लवकुश विहार महिला यीशु और राजस्थान में युवती से शादी करने वाले पर भी धारा 370 में मानव तस्करी का केस दर्ज किया है उन्होंने बताया कि उसको पहले उज्जैन ले गया काफी तलाश के बाद पता चला कि युवती को राजस्थान के बांसवाड़ा में अशोक पाटीदार से ढाई लाख रुपए में बेचकर शादी करवा दी गई।
इंदौर पुलिस ने बांसवाड़ा पुलिस की सहायता से युवती को ट्रैक किया और युवती को घर आने के लिए राजी नहीं हुई लेकिन घटना सामने आने के बाद पुलिस ने अंकित और एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया उन लोगों पर मानव तस्करी की धारा लगाई है पुलिस ने मानव तस्करी से जुड़े लोग हुए लोगों को भी आरोपी बनाकर कार्रवाई करने की बात की है कैटरिंग का काम कराने के बहाने यूवती को राजस्थान में शादी करवा कर भेज आए एक युवक है इस गिरोह के चार लोगों पर चंदननगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बड़ी खबर इंदौर के चंदन नगर से है जहां पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है गिरोह महिलाओं को कैटरिंग का काम दिलाने के बहाने राजस्थान में ले जाकर बेच देता था पकड़े गए तीन सदस्यों ने हैरान करने वाले खुलासे किए आरोपियों में उज्जैन की एक महिला और पुरुष शामिल है आरोप यह है कि एक व्यक्ति को काम दिलाने का झांसा देकर राजस्थान शादी कराने के लिए ढाई लाख रुपए में बेच दिया और आशंका है कि सभी आरोपी लड़कियों को बेचने वाले बड़े गिरोह से जुड़े हैं चंदन नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने बताया कि युवती के माता-पिता 16 फरवरी को थाने में बेटी को भगा ले जाने और राजस्थान में बेचने की शिकायत दर्ज करवाई थी माता-पिता की रिपोर्ट आरोपी अंकित पाटीदार समरथ पाटीदार निवासी लवकुश विहार महिला यीशु और राजस्थान में युवती से शादी करने वाले पर भी धारा 370 में मानव तस्करी का केस दर्ज किया है उन्होंने बताया कि उसको पहले उज्जैन ले गया काफी तलाश के बाद पता चला कि युवती को राजस्थान के बांसवाड़ा में अशोक पाटीदार से ढाई लाख रुपए में बेचकर शादी करवा दी गई।
इंदौर पुलिस ने बांसवाड़ा पुलिस की सहायता से युवती को ट्रैक किया और युवती को घर आने के लिए राजी नहीं हुई लेकिन घटना सामने आने के बाद पुलिस ने अंकित और एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया उन लोगों पर मानव तस्करी की धारा लगाई है पुलिस ने मानव तस्करी से जुड़े लोग हुए लोगों को भी आरोपी बनाकर कार्रवाई करने की बात की है कैटरिंग का काम कराने के बहाने यूवती को राजस्थान में शादी करवा कर भेज आए एक युवक है इस गिरोह के चार लोगों पर चंदननगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
RELATED ARTICLES
25 December 2022 01:01 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com