10 March 2022 03:35 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
सादुलपुर/चुरू, । बीकानेर संभाग के चूरू जिले के सादुलपुर में नशीली दवाइयों की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, पुलिस ने नशीली दवा सहित एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा बे बताया कि झुंझुनू सादुलपुर सड़क पर स्थित गांव बेरासर बड़ा के पास नाकाबंदी की गई है।
थाना अधिकारी के मुताबिक, नाकेबंदी के दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सादुलपुर की ओर आ रहे थें। मोटरसाइकिल पर एक काले रंग की बैग भी रखी हुई थी। पुलिस ने मोटर साइकिल रोककर जांच की तो दोनों युवक घबरा गए। संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिस पर पुलिस ने बैग की तलाशी ली।
पुलिस की तालाशी के दौरान देखा कि बैग नशीली दवाइयों से भरी हुई थीं। जिसके बाद पुलिस ने बैग से कुल 1190 नशीली टेबलेट बरामद की। साथ ही, पुलिस ने आरोपी तरुण उर्फ सुशील उम्र 21 वर्ष निवासी बागा परता की ढाणी तथा अजीत सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी नाथपुरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी तथा जांच सिधमुख थाना अधिकारी को सौप दी गई है।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
सादुलपुर/चुरू, । बीकानेर संभाग के चूरू जिले के सादुलपुर में नशीली दवाइयों की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, पुलिस ने नशीली दवा सहित एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा बे बताया कि झुंझुनू सादुलपुर सड़क पर स्थित गांव बेरासर बड़ा के पास नाकाबंदी की गई है।
थाना अधिकारी के मुताबिक, नाकेबंदी के दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सादुलपुर की ओर आ रहे थें। मोटरसाइकिल पर एक काले रंग की बैग भी रखी हुई थी। पुलिस ने मोटर साइकिल रोककर जांच की तो दोनों युवक घबरा गए। संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिस पर पुलिस ने बैग की तलाशी ली।
पुलिस की तालाशी के दौरान देखा कि बैग नशीली दवाइयों से भरी हुई थीं। जिसके बाद पुलिस ने बैग से कुल 1190 नशीली टेबलेट बरामद की। साथ ही, पुलिस ने आरोपी तरुण उर्फ सुशील उम्र 21 वर्ष निवासी बागा परता की ढाणी तथा अजीत सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी नाथपुरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी तथा जांच सिधमुख थाना अधिकारी को सौप दी गई है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
13 November 2021 05:06 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com