22 December 2022 11:40 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर दुनिया को चिंता में डाल दिया है कोरोना से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी कि फिर से चीन जापान अर्जेंटीना दक्षिणी कोरिया अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं मरीजों के बढ़ते हुए आंकड़े को देखते हुए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मीटिंग बुलाई और कई मुख्य फैसले लिए गए चीन में कोविड 19 मामलों में उछाल के लिए जिम्मेदार अमीक्लोन के बीएफ 7 वेरिएंट के 4 मामले भारत में भी पाए गए हैं गुजरात में 61 वर्षीय एनआरआई महिला को पॉजिटिव पाई गई है उसे वैक्सीन की 3 डोज लगी हुई थी कोरोना लगातार म्यूट हो रहा है म्यूटेशन के कारण इसके लक्षण भी बदल रहे हैं ।
कई मामलों में जो लोग वैक्सीन लगा चुके हैं वह भी कोविड पॉजिटिव हो रहे हैं दरअसल ऐसे लक्षण है जिन्हें कोई भी इंसान सामान्य मान कर अनदेखा कर देता है वह लक्षण कोरना के भी हो सकते हैं हेल्थ स्टडी ZOE ने कोरोना के नए लक्षणों के बारे में बताया है जो कोरोना के मरीजों में देखे जा सकते हैं रिसर्च बताती है कि महामारी की शुरुआत के बाद ZOE लगातार लक्षणों के बारे में जानकारी दे रहा है और समय के साथ लोगों में लक्षण किस तरह बदल रहे हैं ।
कोरोना वायरस कोविड-19 का कारण बनता है फेलने की क्षमता और इसके लक्षणों के कारण मयूट्रेड हो रहा है नीचे बताए हुए कोरोना के सबसे आम लक्षण है जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए गले में खराश छींक आना नाक बंद कफ वाली खांसी सिर दर्द के साथ खांसी बोलने में परेशानी मांसपेशियों में दर्द गंध ना आना अधिक बुखार कंपकंपी के साथ बुखार आना लगातार खांसी सांस लेने में समस्या थकान महसूस होना भूख में कमी डायरिया बीमार होना ।
ZOE हेल्थ स्टडी के अनुसार गंद की कमी और सांस लेने में तकलीफ होना कोविड-19 BF -7के कॉमन लक्षण है ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर दुनिया को चिंता में डाल दिया है कोरोना से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी कि फिर से चीन जापान अर्जेंटीना दक्षिणी कोरिया अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं मरीजों के बढ़ते हुए आंकड़े को देखते हुए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मीटिंग बुलाई और कई मुख्य फैसले लिए गए चीन में कोविड 19 मामलों में उछाल के लिए जिम्मेदार अमीक्लोन के बीएफ 7 वेरिएंट के 4 मामले भारत में भी पाए गए हैं गुजरात में 61 वर्षीय एनआरआई महिला को पॉजिटिव पाई गई है उसे वैक्सीन की 3 डोज लगी हुई थी कोरोना लगातार म्यूट हो रहा है म्यूटेशन के कारण इसके लक्षण भी बदल रहे हैं ।
कई मामलों में जो लोग वैक्सीन लगा चुके हैं वह भी कोविड पॉजिटिव हो रहे हैं दरअसल ऐसे लक्षण है जिन्हें कोई भी इंसान सामान्य मान कर अनदेखा कर देता है वह लक्षण कोरना के भी हो सकते हैं हेल्थ स्टडी ZOE ने कोरोना के नए लक्षणों के बारे में बताया है जो कोरोना के मरीजों में देखे जा सकते हैं रिसर्च बताती है कि महामारी की शुरुआत के बाद ZOE लगातार लक्षणों के बारे में जानकारी दे रहा है और समय के साथ लोगों में लक्षण किस तरह बदल रहे हैं ।
कोरोना वायरस कोविड-19 का कारण बनता है फेलने की क्षमता और इसके लक्षणों के कारण मयूट्रेड हो रहा है नीचे बताए हुए कोरोना के सबसे आम लक्षण है जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए गले में खराश छींक आना नाक बंद कफ वाली खांसी सिर दर्द के साथ खांसी बोलने में परेशानी मांसपेशियों में दर्द गंध ना आना अधिक बुखार कंपकंपी के साथ बुखार आना लगातार खांसी सांस लेने में समस्या थकान महसूस होना भूख में कमी डायरिया बीमार होना ।
ZOE हेल्थ स्टडी के अनुसार गंद की कमी और सांस लेने में तकलीफ होना कोविड-19 BF -7के कॉमन लक्षण है ।
RELATED ARTICLES
17 November 2022 05:25 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com