15 September 2021 04:02 PM
बीकानेर,।श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक व्यक्ति मुकदमा दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव ऊपनी निवासी किशननाथ सिद्ध ने गांव लाखनसर और हाल तंवर होटल के पास श्रीडूंगरगढ़ निवासी अपनी पत्नी सरस्वती, ससुर भंवरनाथ ओर एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। किशननाथ ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह बिना किसी दान दहेज के हुआ था लेकिन उसकी पत्नी उसके पास बमुश्किल 1 महीने ही रही थी। इस दौरान भी उसने परिवारजनों को डरा धमका कर करीब 1.50 लाख रुपये ऐंठ लिए, यह रुपये ओर उसे ससुराल पक्ष की ओर से मिले स्त्रीधन के गहने, रुपये सभी उसने अपने पिता को दे दिए। उसके ससुर ओर पत्नी ने षड्यंत्र कर अज्ञात व्यक्ति के साथ द्विविवाह के कागजात तैयार करवा लिए तथा उसके ससुर ने झूठी गुमशुदगी दर्ज करवा दी। उसके ससुर ने 8 लाख रुपये देने पर भी अपनी बेटी को उसके साथ भेजने की बात कही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर,।श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक व्यक्ति मुकदमा दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव ऊपनी निवासी किशननाथ सिद्ध ने गांव लाखनसर और हाल तंवर होटल के पास श्रीडूंगरगढ़ निवासी अपनी पत्नी सरस्वती, ससुर भंवरनाथ ओर एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। किशननाथ ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह बिना किसी दान दहेज के हुआ था लेकिन उसकी पत्नी उसके पास बमुश्किल 1 महीने ही रही थी। इस दौरान भी उसने परिवारजनों को डरा धमका कर करीब 1.50 लाख रुपये ऐंठ लिए, यह रुपये ओर उसे ससुराल पक्ष की ओर से मिले स्त्रीधन के गहने, रुपये सभी उसने अपने पिता को दे दिए। उसके ससुर ओर पत्नी ने षड्यंत्र कर अज्ञात व्यक्ति के साथ द्विविवाह के कागजात तैयार करवा लिए तथा उसके ससुर ने झूठी गुमशुदगी दर्ज करवा दी। उसके ससुर ने 8 लाख रुपये देने पर भी अपनी बेटी को उसके साथ भेजने की बात कही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com