31 December 2022 01:27 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर स्थित एमएम ग्राउंड से नत्थूसर बास मालियों बास से होते हुए मधुर पब्लिक स्कूल तक के मुख्य मार्ग का नाम संत श्री महात्मा ज्योतिबा सावित्री देवी फुले के नाम से रखने बाबत जनहितार्थ प्रतिवेदन आज दिनांक 30 दिसंबर 2022 को सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा ने जिला प्रशासन बीकानेर से मांग की की सर्व समाज के संत श्री महात्मा ज्योतिबा सावित्री देवी फुले के नाम से बीकानेर में मुख्य मार्ग का नामकरण होना चाहिए। जो कि” एमएम ग्राउंड से नत्थूसर बास मालियों के पास होते हुए मधुर पब्लिक स्कूल तक “के मुख्य मार्ग के नामकरण संत श्री महात्मा ज्योतिबा सावित्री देवी फुले के नाम से करने हेतु जनहितार्थ प्रतिवेदन दिया 1.माननीय श्री अशोक जी गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार,
2.माननीय श्रीमान अर्जुन राम मेघवाल ,सांसद एवं संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली l, 3.माननीय श्रीमान बीडी कल्ला विधायक एवं शिक्षा पुरातत्व साहित्य व संस्कृति मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर, 4.माननीय श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ,
महापौर नगर निगम बीकानेर,
5. श्रीमान डॉ नीरज के पवन साहिब,
संभागीय आयुक्त बीकानेर, 6.माननीय श्रीमान भगवती प्रसाद जी कलाल साहिब
जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट बीकानेर,
7. माननीय श्रीमान आयुक्त महोदय नगर निगम बीकानेर, 8.स्थानीय निकाय क्षेत्रीय कार्यालय डीडीआर बीकानेर को प्रतिवेदन दिया गया। श्रीमान संभागीय आयुक्त महोदय जी डॉक्टर नीरज के पवन ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही डॉक्टर ज्योतिबा सावित्री फुले के नाम से बीकानेर शहर में प्रस्तावित मुख्य मार्ग का नाम करण होगा।
महापौर सुशीला कमर राजपुरोहित ने कहा कि 6 जनवरी 2023 को नगर निगम की साधारण सभा में उक्त प्रस्ताव पारित किया जाएगा और शीघ्र ही युग के महान संत के नाम से नामकरण हो जाएगा।
एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा ने बताया कि उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन कर लेख है कि संत महात्मा ज्योतिबा सावित्री देवी फुले जिनका स्मरण केवल एक विशेष समाज ही नहीं करता अपितु सर्व समाज में बड़े आदर भाव से लिया जाता है।
हर साल इनकी जयंती पर सर्व समाज की ओर से भव्य आयोजन रखा जाता है।जिसमें समाज के गणमान्य जन इकट्ठा होते हैं और अपने विचार इस महान विभूति के प्रति आदर भाव से रखते हैं।
सावित्री देवी फुले जो की प्रथम महिला शिक्षिका थी साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले समाज सेवा में अग्रणी रहे। दोनों पति एवं पत्नी के आदर्शों को आज भी भारत देश में सर्व समाज बड़े ही आदर भाव से अंगीकार करते हैं।
लेकिन उक्त महान विभूति के नाम से बीकानेर शहर में कोई भी मार्ग का नाम नहीं रखा गया है।
अतः जिला प्रशासन और बीकानेर जनप्रतिनिधियों से विनम्र निवेदन है की उक्त संत के नाम से बीकानेर स्थित एमएम ग्राउंड से नत्थूसर बास होते हुए मधुर पब्लिक स्कूल तक के मुख्य मार्ग का नाम समाजसेवी एवं प्रथम शिक्षिका महात्मा ज्योतिबा सावित्री देवी फुले के नाम से प्रस्तावित करने की महान कृपा करें।
ताकि उक्त संत को युगो युगो तक सच्ची श्रद्धांजलि एवं आमजन को उनके आदर्शों त्याग तपस्या की जानकारी हमेशा मिलती रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर स्थित एमएम ग्राउंड से नत्थूसर बास मालियों बास से होते हुए मधुर पब्लिक स्कूल तक के मुख्य मार्ग का नाम संत श्री महात्मा ज्योतिबा सावित्री देवी फुले के नाम से रखने बाबत जनहितार्थ प्रतिवेदन आज दिनांक 30 दिसंबर 2022 को सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा ने जिला प्रशासन बीकानेर से मांग की की सर्व समाज के संत श्री महात्मा ज्योतिबा सावित्री देवी फुले के नाम से बीकानेर में मुख्य मार्ग का नामकरण होना चाहिए। जो कि” एमएम ग्राउंड से नत्थूसर बास मालियों के पास होते हुए मधुर पब्लिक स्कूल तक “के मुख्य मार्ग के नामकरण संत श्री महात्मा ज्योतिबा सावित्री देवी फुले के नाम से करने हेतु जनहितार्थ प्रतिवेदन दिया 1.माननीय श्री अशोक जी गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार,
2.माननीय श्रीमान अर्जुन राम मेघवाल ,सांसद एवं संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली l, 3.माननीय श्रीमान बीडी कल्ला विधायक एवं शिक्षा पुरातत्व साहित्य व संस्कृति मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर, 4.माननीय श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ,
महापौर नगर निगम बीकानेर,
5. श्रीमान डॉ नीरज के पवन साहिब,
संभागीय आयुक्त बीकानेर, 6.माननीय श्रीमान भगवती प्रसाद जी कलाल साहिब
जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट बीकानेर,
7. माननीय श्रीमान आयुक्त महोदय नगर निगम बीकानेर, 8.स्थानीय निकाय क्षेत्रीय कार्यालय डीडीआर बीकानेर को प्रतिवेदन दिया गया। श्रीमान संभागीय आयुक्त महोदय जी डॉक्टर नीरज के पवन ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही डॉक्टर ज्योतिबा सावित्री फुले के नाम से बीकानेर शहर में प्रस्तावित मुख्य मार्ग का नाम करण होगा।
महापौर सुशीला कमर राजपुरोहित ने कहा कि 6 जनवरी 2023 को नगर निगम की साधारण सभा में उक्त प्रस्ताव पारित किया जाएगा और शीघ्र ही युग के महान संत के नाम से नामकरण हो जाएगा।
एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा ने बताया कि उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन कर लेख है कि संत महात्मा ज्योतिबा सावित्री देवी फुले जिनका स्मरण केवल एक विशेष समाज ही नहीं करता अपितु सर्व समाज में बड़े आदर भाव से लिया जाता है।
हर साल इनकी जयंती पर सर्व समाज की ओर से भव्य आयोजन रखा जाता है।जिसमें समाज के गणमान्य जन इकट्ठा होते हैं और अपने विचार इस महान विभूति के प्रति आदर भाव से रखते हैं।
सावित्री देवी फुले जो की प्रथम महिला शिक्षिका थी साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले समाज सेवा में अग्रणी रहे। दोनों पति एवं पत्नी के आदर्शों को आज भी भारत देश में सर्व समाज बड़े ही आदर भाव से अंगीकार करते हैं।
लेकिन उक्त महान विभूति के नाम से बीकानेर शहर में कोई भी मार्ग का नाम नहीं रखा गया है।
अतः जिला प्रशासन और बीकानेर जनप्रतिनिधियों से विनम्र निवेदन है की उक्त संत के नाम से बीकानेर स्थित एमएम ग्राउंड से नत्थूसर बास होते हुए मधुर पब्लिक स्कूल तक के मुख्य मार्ग का नाम समाजसेवी एवं प्रथम शिक्षिका महात्मा ज्योतिबा सावित्री देवी फुले के नाम से प्रस्तावित करने की महान कृपा करें।
ताकि उक्त संत को युगो युगो तक सच्ची श्रद्धांजलि एवं आमजन को उनके आदर्शों त्याग तपस्या की जानकारी हमेशा मिलती रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com