24 March 2022 12:15 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार एसओजी जयपुर की आसूचना पर नकली भारतीय मुद्रा का परिचलन करते हुये थाना सुभाष नगर पुलिस एवं एसओजी की टीम ने तीन मुल्जिमों को गिरफतार किया है। जिनके पास से 100,200,500 के नोटो की कुल राशि 3,25,400 रुपये नकली भारतीय मुद्र जब्त की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों से जाली मुद्रा एवं सम्पूर्ण नेटवर्क के बारे में पुुछताछ जारी है। भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिधु ने बताया कि गिरफतार अभियुक्त गोविंद माली पुत्र प्रहलाद चंद्र (34) निवासी संजय काॅलोनी थाना सुभाष नगर, शंकर सिंह पुत्र जमना सिंह (29) निवासी उपरेडा थाना बनेडा जिला भीलवाडा एव ओमप्रकाश कुमावत पुत्र जगदीश (30) निवासी नया खेडा थाना रायला जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उक्त भारतीय नकली मुद्रा गुडगांव, दिल्ली हरियाणा की तरफ से पार्सल से मंगवा कर रात के समय होटल, पेट्रोल पंप आदि पर परिचलन करते है।
बुधवार को एसओजी की सूचना पर एसपी आदर्श सिंधू के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ज्यैष्ठा मैत्रीय के नेतृत्व एवं सीओ सदर रामचन्द्र के सुपरविजन में थाना सुभाष नगर व एसओजी से एक टीम गठित कर यह करवाई की गई है।
गठित टीम में थाना सुभाष नगर से थानाधिकारी श्रीमती पुष्पा कासोटिया, हेड कॉन्स्टेबल सतीश कुुमार व कांस्टेबल लोकेश कुमार, आशुतोष, भुपेन्द्र सिंह, शंभु लाल तथा एसओजी से पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय, हैड कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल महेश कुमार, हेमराज, भागीरथ व अरविंद कुमार शामिल थे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार एसओजी जयपुर की आसूचना पर नकली भारतीय मुद्रा का परिचलन करते हुये थाना सुभाष नगर पुलिस एवं एसओजी की टीम ने तीन मुल्जिमों को गिरफतार किया है। जिनके पास से 100,200,500 के नोटो की कुल राशि 3,25,400 रुपये नकली भारतीय मुद्र जब्त की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों से जाली मुद्रा एवं सम्पूर्ण नेटवर्क के बारे में पुुछताछ जारी है। भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिधु ने बताया कि गिरफतार अभियुक्त गोविंद माली पुत्र प्रहलाद चंद्र (34) निवासी संजय काॅलोनी थाना सुभाष नगर, शंकर सिंह पुत्र जमना सिंह (29) निवासी उपरेडा थाना बनेडा जिला भीलवाडा एव ओमप्रकाश कुमावत पुत्र जगदीश (30) निवासी नया खेडा थाना रायला जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उक्त भारतीय नकली मुद्रा गुडगांव, दिल्ली हरियाणा की तरफ से पार्सल से मंगवा कर रात के समय होटल, पेट्रोल पंप आदि पर परिचलन करते है।
बुधवार को एसओजी की सूचना पर एसपी आदर्श सिंधू के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ज्यैष्ठा मैत्रीय के नेतृत्व एवं सीओ सदर रामचन्द्र के सुपरविजन में थाना सुभाष नगर व एसओजी से एक टीम गठित कर यह करवाई की गई है।
गठित टीम में थाना सुभाष नगर से थानाधिकारी श्रीमती पुष्पा कासोटिया, हेड कॉन्स्टेबल सतीश कुुमार व कांस्टेबल लोकेश कुमार, आशुतोष, भुपेन्द्र सिंह, शंभु लाल तथा एसओजी से पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय, हैड कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल महेश कुमार, हेमराज, भागीरथ व अरविंद कुमार शामिल थे।
RELATED ARTICLES
26 February 2022 12:19 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com